त्योहारों के नजदीक आते ही मिलावट को काफी सक्रिय हो जाते हैं. इसी कड़ी में जबलपुर के गौर सालीवाडा क्षेत्र में चल रही अवैध मिठाई फैक्ट्री पर खाद्य विभाग द्वारा गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई। जिसके तहत दालू राम स्वीट्स का पर्दाफाश किया गया. फैक्ट्री में बडी मात्रा में गैस सिलेंडर दस भट्टी भी मिले हैं जिन्हें जप्त कर गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया है। जबलपुर के लार्डगंज थाना अंतर्गत आने वाली यादव कॉलोनी चौकी के पास कछपुरा क्षेत्र में बीएल मैरिज गार्डन के बगल से बने एक टेंट की गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इस दौरान टेंट गोदाम में रखा अधिकतर माल जलकर खाक हो चुका था ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना में किसी भी जनहानि की कोई भी खबर नहीं है वही आग किन कर्म से लगी इन सब की जांच की जा रही है। जबलपुर के मढ़ोताल थाने में आयोजित कार्यक्रम मे 11 नव निर्मित थानो को प्ैव् सर्टिफिकेट दिया गया हैं. आईजी जबलपुर रेंज द्वारा एक गरमा मय कार्यक्रम के दौरान इन 11थानो के थाना प्रभारियों को प्ैव् सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. आज 11 थानो को प्ैव् सर्टिफिकेट दिया हैं. थानो में परियादी को बेहतर सुविधा मिल सके और थानो के द्वारा अपने कार्य को बेहतर रखने की वजह से सर्टिफिकेट दिया हैं. जबलपुर के विजय नगर स्तिथ जॉय सीनियर सेकंडरी स्कूल के संचालक और सचिव के विरुद्ध अवैध फीस वसूली और वित्तीय अनिमितताओं को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. न्यायालय से दोनो आरोपियो की रिमांड ली गई थी। वही आरोपी अनुराग श्रीवास्तव को पूर्व में रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया गया था।