राज्य
बुधनी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के अंदर उम्मीदवारी को लेकर कलह चल रही थी। नेताओं की नाराजगी के बीच भाजपा उम्मीदवार रामाकांत भार्गव ने नॉमिनेशन कर दिया है। नॉमिनेशन के दौरान सीएम मोहन यादव से लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तक मौजूद थे। रामकांत भार्गव के नॉमिनेशन के दौरान मौजूद बड़े नेताओं ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि अब सब ठीक है। इस दौरान एक बड़ी सभा का भी आयोजन किया गया। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसी धरती से जो कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी भाजपा को स्थापित करने के लिए इन कार्यकर्ताओं ने नये रिकॉर्ड बनाए। मेरा चुनाव हमेशा कार्यकर्ताओं ने लड़ा। मैंने भी कोई कसर नहीं छोड़ी।