Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Oct-2024

देश और उत्तराखंड की पहली हैली मेडिकल एंबुलेंस सेवा का जल्दी शुभारंभ होने जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 29 अक्टूबर को देश की पहली मेडिकल एंबुलेंस सेवा का शुभम करेंगे इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी सांसद मौजूद रहेंगे।ऋषिकेश एम्स की निदेशक मीनू सिंह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के भौगोलिक परिपेक्ष को देखते हुए इस मेडिकल एंबुलेंस सेवा का दूर दराज के क्षेत्र में रह रहे लोगों।दुर्घटनाओ और सीरियस मरीज को ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए लाया जाएगा। आगामी 20 नवंबर को होने वाले केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के तहत दूसरे दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन प्रपत्र लिया। दो दिनों में तीन नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हो चुकी है। राष्ट्रीय दलों ने अभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। केदारनाथ विस उप चुनाव के लिए बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है। वहीं मंगलवार को डॉ. आशुतोष भंडारी और रमेश नौटियाल ने नामांकन प्रपत्र खरीदा था। दो दिनों में कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 4 नवंबर होगी। केदारनाथ में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। प्रदेश के जनगणना मंत्री डॉ0 प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधानसभा देहरादून स्थित कार्यालय कक्ष में जनगणना विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने कहा कि कभी भी जनगणना के संकेत केन्द्र से मिल सकते हैं जिसके लिए हमें तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि जनगणना से सम्बन्धित अपनी सम्पूर्ण तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि 2021 में कोविड के कारण जनगणना नहीं हो पाई थी लेकिन आने वाले कुछ समय में जनगणना के आदेश मिल सकते हैं। जिलाधिकारी हरिद्वार के दिशा निर्देश पर ड्रग्स विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने रूड़की के पिरान कलियर में पुलिस टीम के लिए साथ मिलकर क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्वामियों को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि पिरान कलियर क्षेत्र से लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके बाद पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया जहां एक तरफ यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर केंद्र सरकार काम कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी पुरानी पेंशन योजना यानी ओल्ड पेंशन स्कीम को दोबारा शुरू करने की मांग कर रही है। इस बात पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि सभी कर्मचारी लंबे समय से ओ.पी.एस लागू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इसे अनसुना करने में अमादा है। .......वहीं दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पलटवार करते हुए कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां की जनता से पूछा जाना चाहिए कि वहां पर ओ.पी.एस लागू किया गया है या नहीं तो अनावश्यक मुद्दों को उठाकर कांग्रेस अपने लिए मुसीबत खड़ी कर रही है। केंद्र सरकार की तरफ से पशुगणना पर काम किया जा रहा जिसमें उत्तराखंड में पशुपालन विभाग की केंद्रीय टीम ने देहरादून के रानीपोखरी क्षेत्र में मैनुअल रूप से पशुओं की गिनती करने के साथ पशुगणना के मोबाइल ऐप को टेस्ट किया। इस बात पर उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि हर राज्य को अपने पशुओं की संख्या की जानकारी होनी चाहिए जिसके लिए तैयार किए जा रहे मोबाइल ऐप में अभी कुछ दिक्कतें देखने को मिल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी अगर पशुगणना के प्रोजेक्ट में जुड़ती है तो हमें प्रदेश में पशुओं की संख्या के साथ पशु स्वामियों की भी जानकारी होगी ताकि टीकाकरण अभियान आसानी से चलाया जा सके।