छिंदवाड़ा की दमुआ नगर पालिका अध्यक्ष और एक सप्लायर के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें भाजपा की नेत्री किरण खातरकर और नपा अध्यक्ष एक सप्लायर पर गुस्से में भड़कते हुए सुनाई दे रही हैं। साथ ही चेतावनी देती नजर आ रही हैं कि यदि वह नगर पालिका में घुसा तो उसे चप्पल से मारेंगी। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद छिंदवाड़ा की राजनीति गरमा गई है। भाजपा इस मामले पर मौन है. राजधानी में महिला मेनेजर का शव बरामद भोपाल के निर्मल पैलेस में एक निजी कंपनी की मैनेजर का शव उनके फ्लैट से अर्धनग्न अवस्था में मिला. पुलिस ने जब नेहा का दरवाजा खोला तो वह बिस्तर के नीचे मृत अवस्था में मिली. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने डंडे की मदद से दरवाजा खोला जब पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे तो नेहा पलंग के नीचे अर्धनग्न अवस्था में जमीन पर गिरी पड़ी मिली. हालांकि पुलिस टीम को फ्लैट से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मध्य प्रदेश में शॉटगन से हुई काले हिरण की मौत मध्य प्रदेश के बरखेड़ा सालम में हुए काले हिरण के शिकार की पोस्टमार्टम आ गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शिकार के लिए शॉटगन का इस्तेमाल किया गया था. पीएम रिपोर्ट आने के बाद भोपाल वन मंडल की टॉस्क फोर्स ने इसकी जांच शुरू कर शिकारियों की तलाश तेज कर दी है. मंगलवार 22 अक्टूबर की सुबह खजूरी सड़क के पास बरखेड़ा सालम के एक खेत में काले हिरण का शिव मिला था. सिविल अस्पताल में निकला 6 फीट कोबरा मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिविल अस्पताल में एक 6 फीट लंबा कोबरा दिखने के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान वहां मौजूद स्टाफ और मरीज भी कोबरा सांप को देखकर सहम गए। इसके बाद सिविल अस्पताल स्टाफ के द्वारा स्नैक कैचर को इसकी जानकारी दी गई। अमिताभ बच्चन की सास की तबीयत स्टेबल बॉलीवुड एक्ट्रेस और सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की तबीयत अब पूरी तरह से स्टेबल है। उनका इलाज पारुल हॉस्पिटल में चल रहा है। सूत्रों के अनुसार उनको रीढ़ की हड्डी में माइनर फ्रेक्चर था जो कि ओल्ड एज की वजह से आमतौर पर बुजुर्गों के साथ ऐसा होता है। सूत्रों की अनुसार उन्हें शुक्रवार या शनिवार तक छुट्टी दे दी जाएगी। आग के हवाले की तीन एकड़ की सोयाबीन फसल मध्य प्रदेश में अपनी खराब फसल को देख दुखी हुए एक किसान ने अपनी तीन एकड़ की सोयाबीन की फसल को ही आग के हवाले कर दिया. इधर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इसका वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान देखिए मप्र को 7 बार कृषि कर्मण्य अवार्ड दिलाने वाला किसान सोयाबीन की फसल के उचित दाम नहीं मिलने पर किस तरह कलेजे पर पत्थर रखकर अपने ही द्वारा उगाई फसल को आग लगाने को मजबूर हैं. बुधनी में सीएम मोहन का रोड शो मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। शुक्रवार 25 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र भरने का आखिरी दिन है। बुधनी से भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे। CM मोहन यादव केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई दिग्गज रमाकांत के समर्थन में रोड शो करेंगे। एमपी में बरसेगा दाना का कहर मध्यप्रदेश में 2 दिन चक्रवाती तूफान दाना का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 26 और 27 अक्टूबर को जबलपुर छिंदवाड़ा सहित 8 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है। मध्यप्रदेश में 21 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। 15 अक्टूबर को मानसून लौट गया था। इसके बाद भी सिस्टम की एक्टिविटी से कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में मँडराया दिवाली पर खतरा राजधानी सहित कुछ जिलों में इस दीपावली पर बारिश होने का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी के अंडमान सागर में उठे तूफान दाना का मामूली असर मध्य प्रदेश में भी पड़ेगा। सबसे ज्यादा असर पूर्वी मप्र और प्रदेश के मध्य हिस्से में दिखाई देगा। राजधाली भोपाल में दो दिन में रात के तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट से शाम से ही हल्की ठंडक का अहसास बना हुआ है। किसान मोर्चा के महामंत्री पर हमला तोड़े हाथ उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र में कल्पतरू एवेन्यू के सामने भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री भूपेंद्र सिंह भदौरिया पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने मारपीट कर उनके दोनों हाथ तोड़ दिए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भूपेंद्र सिंह को जिला अस्पताल चरक भवन में भर्ती कराया।