Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Oct-2024

राजधानी भोपाल के लोगों को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। निशातपुरा कोच फैक्ट्री के पास एक नया फ्लाई ओवर बनेगा। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने मौके पर जाकर लोकेशन का निरीक्षण किया है। यह फ्लाई ओवर 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इस फ्लाई ओवर से भोपाल के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। 4 साल की मासूम से पुलिस ने की दरिंदगी भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची से दुष्कर्म उसके 13 साल के चचेरे भाई ने किया है। वह खेलने के बहाने अपने घर बच्ची को लेकर पहुंचा और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। बुधवार को परिजन बच्ची को थाने लेकर पहुंचे वहां चचेरे भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल करा लिया है। डीजे की आवाज़ को लेकर हाई कोर्ट में याचिका नाना देशमुख वेटनरी यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति व चार सेवानिवृत अधिकारियों ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए मांग की है कि डीजे की तेज आवाज पर पाबंदी लगाई जाए।उन्होंने हाईकोर्ट को बताया कि मानव शरीर 75 डेसीबल आवाज की तीव्रता सहन कर सकता है इससे अधिक आवाज ध्वनि प्रदूषण की श्रेणी में आती है। मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इंदौर में बनेगी 75 लाख रुपये की व्हाइट टापिंग सड़क इंदौर में पहली बार डामर की सड़क के बजाय व्हाइट टापिंग सड़क बनाई जाएगी। डेंटल कॉलेज चौराह से एबी रोड और राजवाड़ा चौक की एक तरफ की बदहाल डामर सड़क के स्थान पर इसे बनाया जाएगा। इसकी लागत करीब 75 लाख रुपये आएगी। बुधवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि व्हाइट टापिंग सीमेंट कांक्रीट नया प्रयास है। इससे सड़क निर्माण की लागत भी कम आएगी। इन सड़कों की पांच वर्ष की वारंटी रहेगी। एमपी टूरिज्म का केंद्र बनेगा मेघनाद घाट मध्य प्रदेश में धार जिले के नर्मदा किनारे चंदनखेड़ी मेघनाद घाट अब नदी पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनेगा। यहां से गुजरात की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक क्रूज संचालन के लिए पर्यटन विभाग चार करोड़ के कार्यों की डीपीआर तैयार कर रहा है। विभाग क्रूज संचालन के पूर्व अन्य सभी सुविधाएं मेघनाद घाट पर उपलब्ध करवाने की योजना पर कार्य कर रहा है। आउटसोर्स कर्मचारियों को महासंघ की चेतावनी मध्य प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारी दीपावली बोनस की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार ने अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। सरकार के इस रवैये से कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि बोनस नहीं मिला तो उनकी नींद हराम हो जाएगी। कर्मचारियों का कहना है कि बोनस न मिलने से उनकी दीपावली फीकी रह जाएगी क्योंकि वर्तमान में उनकी आर्थिक स्थिति खराब है। पेसा मोबिलाइजर को सीएम मोहन का तोहफा मध्य प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले पेसा मोबिलाइजर को बड़ा तोहफा दिया है। यह आदिवासी बहुल इलाकों के ग्राम पंचायतों में होते हैं। मध्य प्रदेश में करीब 20 आदिवासी बहुल जिले हैं जिनमें पेसा मोबिलाइजर की नियुक्ति ग्राम सभाओं में हुई है। इन्हें अभी चार हजार रुपए का मानदेय मिलता है। सरकार ने इसे बढ़ाकर अब 8000 रुपए करने का निर्णय लिया है। त्योहारी सीजन में सोने के दाम में गिरावट भोपाल में सोने का भाव ₹78500 प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। 24 कैरेट सोने का औसत भाव ₹78692 प्रति 10 ग्राम हो गया। 22 कैरेट सोने का भाव सुबह ₹72500 से गिरकर शाम को ₹71500 प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। चांदी का औसत भाव ₹98862 प्रति किलो हो गया। खाद की किल्लत पर दिग्गी राजा मुखर मध्य प्रदेश के गुना जिले में खाद की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है. इसको लेकर दिग्विजय सिंह ने ग् पर लिखा श्श्क्।च् खाद के वितरण में पक्षपात स्वीकार नहीं किया जा सकता. कलेक्टर कृपया पता लगाएं कि पिछले एक सप्ताह में कौन से किसान हैं जिन्हें निर्धारित खाद संख्या से अधिक खाद दिया गया है. किसानों को प्रशासन द्वारा शिकायत करने पर 151 में बंद करने की धमकी दी जा रही है.  सीएम के आदेश के बाबजूद मीट दुकाने खुली शासन के खुले में मांस विक्रय पर प्रतिबंध होने के बाद भी अशोकनगर में खुले में मांस विक्रय व होटल संचालकों के द्वारा खुले में मांस विक्रय किया जा रहा था। जब मामले की जानकारी नगर पालिका सीएमओ को लगी तो वह खुद सड़क पर उतर गए और अपने हाथों से 12 दुकानों पर अपने हाथों से ताले डाल दिए।