चुनाव लड़ने को लेकर कार्तिकेय चौहान का बड़ा बयान मध्य प्रदेश बुधनी उपचुनाव में कार्तिकेय सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा के गोपालपुर और भेरूंदा में कार्यकर्ताओं से भेट कर सभा को संबोधित किया। कार्तिकेय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं राजनीतिक परिवार से हूं और आपके बीच लंबे समय से आ रहा हूं मुझे पता है कि पिता पद पर हैं तो ये शोभा नहीं देता कि मैं भी चुनाव लड़ूं। मैं टिकट की लालसा के साथ भारतीय जनता पार्टी के लिए काम नहीं करता हूं। सिंगल क्लिक से लाखों विद्यार्थियों को करोड़ो की सौगात राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस वर्ष के राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से 14 शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। इस समारोह में निःशुल्क गणवेश योजना अंतर्गत प्रदेश के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत 54 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में करीब 324 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की जायेगी। इस एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देश के कई हवाई अड्डों और विमानों को बम से उड़ाने की धमकियों के बीच जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की तरफ से मिले इनपुट पर जबलपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। मस्जिद के अंदर बम मचा हड़कम्प मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक मस्जिद के अंदर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया है। किसी अज्ञात शख्स ने मस्जिद में बम होने का एक पत्र छोड़ा था। इस मामले के सामने आने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल बम निरोधक दस्ता डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची थी। हालांकि जांच में बम की सूचना की बात अफवाह निकली। बम होने का पत्र सिविल लाइन थाना के सुल्तानुल हिन्द मस्जिद में बम होने का खत मिला था। बुधनी-विजयपुर में प्रत्याशियों का नामांकन आज बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर 25 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है। इससे पहले गुरुवार को विजयपुर में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत और बुधनी से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल नामांकन दाखिल करेंगे। रावत के नामांकन में सीएम डॉ. मोहन यादव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला मौजूद रहेंगे। जबकि बुधनी में पटेल का फॉर्म भरवाने के लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा सहित कई दिग्गज शामिल होंगे। इस बार होगी डिजिटल जनगणना मध्यप्रदेश में जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। पहली बार यह जनगणना पूरी तरह से डिजिटल होगी। इसमें 1.5 लाख से ज्यादा प्रगणक (जनगणना करने वाले) घर-घर जाकर जानकारी एकत्र करेंगे। इसके लिए मोबाइल एप तैयार कर लिया गया है। प्रति प्रगणक 25000 रुपए का भुगतान किया जाएगा। जनवरी 2025 से जनगणना का काम शुरू हो सकता है। रीवा रीजनल कॉन्क्लेव करोड़ो के निवेश का ब्यौरा मध्य प्रदेश के रीवा में हुई 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में बुधवार को करीब 30 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इसमें केजेएस ग्रुप ने 14 हजार करोड़ सिद्धार्थ इंफ्राटेक ने 12800 करोड़ अदाणी ग्रुप ने 2528 करोड़ और आदित्य बिरला ग्रुप 3000 हजार करोड़ के निवेश की इच्छा जताई है। कान्क्लेव में 4000 उद्योगपति शामिल हुए थे। अल्ट्राटेक सीमेंट और अडानी ग्रुप भी विंध्य में बड़े की निवेश की तैयारी में हैं। पतंजलि ग्रुप ने भी करीब 1000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है। सीएम के गृह नगर में पर्यावरण क्षति का मामला राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश पर उज्जैन नगर निगम पर 3 करोड़ रुपए का पर्यावरण क्षति हर्जाना लगाया गया है लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 10 महीने बीतने के बावजूद यह राशि जमा नहीं की। एनजीटी ने इस मामले में जिला प्रशासन की मदद लेने के लिए कहा था लेकिन इसके बावजूद नगर निगम ने अब तक राशि जमा नहीं की है। MP प्रदेश कांग्रेस कमेटी में ठग की कोशिश मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव से ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है. मकसूद अली के अनुसार कॉलर ने एक लाख देने के बाद बेटे की पुलिस गिरफ्त से छूटने का आश्वासन दिया. उन्होंने व्हाट्सएप से वॉयस कॉलिंग के जरिए लगातार 6 मिनट 50 सेकंड तक बातचीत की. इस दौरान मकसूद अली ने रिकॉर्डिंग भी अपने मोबाइल से कर ली. पुलिस अधिकारी बने कॉलर ने मकसूद अली को बताया कि लड़की से रेप मामले में बेटा दोस्तों के साथ गिरफ्तार हो चुका है. बेटे को सुरक्षित पाने के लिए एक लाख रुपये देना होगा. ताबीज बांधकर महिलाओं का शोषण करता तांत्रिक खान इंदौर में तंत्र क्रिया के नाम पर परेशान महिलाओं के शोषण का मामला सामने आया है। तांत्रिक खान बाबा परेशान महिलाओं को ताबीज बांधता था और फिर तांत्रिक क्रियाओं से उनकी परेशानी दूर करने का दावा करता था। बाद में वह महिलाओं को इन्हीं तांत्रिक क्रियाओं का डर दिखाकर उनका शोषण करता था। बाबा पाखंड से कमाए अपने पैसों से प्रॉपर्टी का भी काम करता है।