मध्यप्रदेश में निवेश के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की जा रहीं हैं। अभी तक 4 कॉन्क्लेव में 58 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैंं। रीवा में बुधवार को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन का दावा किया है कि कॉन्क्लेव में 4 हजार उद्योगपतियों ने शिरकत किया। कॉन्क्लेव में बाबा रामदेव के पतंजलि ग्रुप के आचार्य बालकृष्ण ने प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने पतंजलि ग्रुप द्वारा मध्यप्रदेश के गेहूं की खरीदी करने की घोषणा की। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि पतंजलि आयुर्वेद रीवा सहित विंध्य इलाके में 1000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट कर रही है। बाबा रामदेव के पतंजलि ग्रुप के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि यहां उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं। शरबती गेहूं एमपी की पहचान है। पतंजलि यह गेहूं खरीदेगी।