Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Oct-2024

बरसात के दौरान त्रिवेणी घाट पर आए सिल्ट को उठाने के लिए हुए टेंडर में नियमों की अनदेखी और अवैध खनन की एनजीटी में हुई शिकायत की जांच तेजी से शुरू हो गई है। एनजीटी कोर्ट के आदेश पर डीएम देहरादून ने त्रिवेणी घाट और चंद्रभागा नदी में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम सवालों के जवाब और जांच से संबंधित पहलुओं पर डीएम ने गौर किया। नियमों की अनदेखी और अवैध खनन को लेकर डीएम ने एसडीएम और अन्य अधिकारियों को सबूत जुटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा एसडीएम को समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित करके अवैध खनन से संबंधित फोटो वीडियो जनता के सहयोग से प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। भाजपा के गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड राज्य अपना 25 25 व स्थापना दिवस रजत जयंती के रूप में एक युवा मुख्यमंत्री और युवा प्रदेश के रूप में मनाया जाएगा जहां पर युवा मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतर रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं साथ ही पूरे देश में जीडीपी दर में उत्तराखंड राज्य की सबसे अधिक जीडीपी वाले राज्य में अग्रणीय है युवा मुख्यमंत्री के मार्ग दर्शन में उत्तराखंड राज्य की लगातार विकास की तरफ कदम बढ़ा रहा है इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा इस बार उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस को रजत जयंती और युवा प्रदेश के रूप में मनाने का निर्णय लिया है बीते दिनों दिल्ली के रोहिणी में हुए बम धमाके के चलते उत्तराखंड प्रदेश में भी सुरक्षा को लेकर ओर अधिक सक्रियता बरती जा रही है जिसको लेकर डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार ने बताया कि हमारे जो संवेदनशील स्थल हैं जैसे हरिद्वार ऋषिकेश चारधाम कुमाऊं में कैंची धाम और जो मानसखंड बनने जा रहा है ऐसे स्थलों पर सुरक्षा पहले से ही पुख्ता है साथ ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी निगरानी रखी जा रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय में हुई। बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगी। सरकार ने मलिन बस्तियों को राहत दी है। वहीं मुख्यमंत्री निःशुल्क गैस रिफिल योजना को अगले तीन साल के लिए बढ़ाया गया है इस दौरान पशुपालन विभाग के तहत पहाड़ की आर्थिक बढ़ाने के लिए आइटीबीपी के जवानों के लिए स्थानीय स्तर पर भेड़ मटन चिकन मच्छी उपलब्ध होगा। सीमांत जिलों चमोली उत्तरकाशी एवं पिथौरागढ़ जिलों में किसानों व पशुपालकों के लिए योजना को स्वीकृति दी गई। उत्तराखंड के चमोली में पिछले दिनों हुए हिंदू मुस्लिम प्रकरण को लेकर मुस्लिम नेता ओवैसी के द्वारा ट्वीट करके दिए गए बयान की कांग्रेस ने निंदा की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने कहा कि ओवैसी भारतीय जनता पार्टी की बी टीम के रूप में कार्य करते है ... और जब भी चुनाव आता है उनके द्वारा ऐसे बयान दे दिए जाते है जिससे जनता का ध्यान विकास के मुद्दों से हट जाए। पिटकुल ने इस वर्ष शासन को रिकॉर्ड 11 करोड़ का लाभांश दिया है। इसके चलते अब कर्मचारियों को भी इंसेंटिव दिए जाएंगे। जिसको लेकर एमडी पिटकुल ने कहा कि बीते वर्ष 27 करोड़ की तुलना में इस वर्ष हमारा लाभांश 141 करोड़ हुआ था जिसका मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को श्रेय देते हुए उन्होंने कहा कि पिटकुल में नारा है कि सबके लिए एक और एक के लिए सब जिसके चलते अब हम कर्मचारियों को भी इंसेंटिव देंगे जिसमें 2022 से 23 और 23 से 24 का इंसेंटिव कर्मचारियों को दिया जाएगा।