श्योपुर में गीता पब्लिक स्कूल की बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना स्कूल की छुट्टी के बाद उस समय हुई जब बस बाजार में बीच सड़क पर जा रही थी। बस में 12 बच्चे सवार थे जो बाल-बाल बच गए। बस में आग लगते ही चालक ने तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों ने भी मदद की और दमकल विभाग को सूचित किया। बुंदेली लोक परम्पराएं हमारी विरासत म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में तीन दिवसीय युवा उत्सव 23 अक्टूबर 2024 के समापन दिवस का आयोजन किया गया है। युवा उत्सव के समापन दिवस की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे ने कहा कि बुंदेली लोक नृत्य लोक परम्पराएं हमारी संस्कृति की धरोहर हैं जिन्हें जीवन्त रखने का प्रयास आज के युवा कर रहे हैं यह गर्व और गौरव की बात है। अमिताभ बच्चन की सास की तबीयत बिगड़ी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी की तबीयत बिगड़ गई। 94 साल की इंदिरा भादुड़ी भोपाल में रहती हैं। फिलहाल उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में हैं। जया बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक भी भोपाल पहुंच गए हैं। लूटेरी महिला की याचिका हाई कोर्ट से खारिज राजधानी भोपाल में रात के समय वकील के घर में घुसकर मारपीट करने और सोने की चेन लूटने के मामले की आरोपी विद्या परमार की जमानत याचिका को अपर सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा ने निरस्त कर दिया है। आरोपिया की ओर से उसके अधिवक्ता अदालत में उसे निर्दाेष बताते हुए जमानत याचिका मंजूर करने की मांग की थी। एमपी की बाग प्रिंट कला का जापान में बोलबाला मध्यप्रदेश के धार जिले की पारंपरिक बाग प्रिंट हस्तकला इन दिनों जापान में आयोजित ष्इंडिया मेला-2024ष् में अपनी छाप छोड़ रही है। कुशल कारीगर मोहम्मद यूसुफ खत्री यहां जापानी दर्शकों को बाग प्रिंट की कला से रूबरू करा रहे हैं। बाग प्रिंट की खासियत इसकी जटिल पैटर्न और प्राकृतिक रंगों में है। खत्री ने जापान के विभिन्न शहरों जैसे ओसाका क्योटो और साकाई में वर्कशॉप और प्रदर्शन आयोजित किए है। एमपी की धरती पर मिला दुर्लभ मेंढक मध्यप्रदेश की धरती पर एक दुर्लभ मेंढक मिला है। उज्जैन में दुर्लभ मेंढक को देखकर वन विभाग के कर्मचारी-अधिकारी भी हैरान रह गए। लोगों का दावा है कि पहली बार मालवा की धरती पर ऐसे मेढक को देखा है। वन विभाग की टीम ने इंडियन पेंटेड या श्रीलंका थ्तवहे के नाम से पहचाने जाने वाले इस दुर्लभ मेंढक को पकड़कर नर्सरी में छोड़ दिया है। मनमाने खर्च को लेकर वित्त विभाग ने लिखा पत्र मध्यप्रदेश सरकार की वित्तीय हालत ठीक नहीं है। वित्त विभाग ने बुधवार 23 अक्टूबर को सर्कुलर जारी विभागों के मनमर्जी खर्च पर रोक लगा दी है। 30 करोड़ से ज्यादा का भुगतान अब बिना अनुमति के नहीं होगा। फ्लैगशिप योजनाओं को छोड़कर शेष सभी देयकों भुगतान के लिए से पूर्व अनुमति लेनी होगी। वित्त विभाग द्वारा आदेश में यह भी कहा गया कि त्रैमासिक व्यय अवधि वाली ऐसी योजनाओं जिनमें केंद्र और राज्य का बजट शामिल है. बीजेपी नेता को लगा करोड़ों का चूना इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष के खिलाफ एमजी रोड थाने में दूध व्यापारी ने 2 करोड़ की धोखाधड़ी किए जाने का मामला दर्ज कराया है. व्यापारी का आरोप है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता ने उन्हें सॉफ्टवेयर कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठग लिया. पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.