सूरजपुर हत्या कांड मामले में कलेक्टर-एसपी बदले जाने के सरकार के फैसले को लेकर भी दीपक बैज ने सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है 10 महीने में छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है. उन्होंने कहा कि यह प्रशासनिक असक्षमता है. सूरजपुर के कलेक्टर एसपी चेंज कर दिए. कवर्धा मामले में भी ऐसा हुआ छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ. इनको बदलने की जगह अगर गृह मंत्री को बदल देते तो अपराध रुक जाते. ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर नक्सली संगठन में सक्रिय 4 नक्सलियों के द्वारा नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा मे जुड़ने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सुकमा में बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया. सक्ती जिले में ड्राइवर की लापरवाही से बच्चों से भरी स्कूल बस नहर में पलटी गई. स्कूल बस में करीब 18 बच्चे सवार थे. गनीमत रही कि ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. पुलिस ने मामले में ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में बगीचा विकास खंड की स्व-सहायता समूहों की 21 महिलाओं को बिजली सखी योजना के तहत बिजली कीट प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। और बढ़िया काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज कैम्प कार्यालय बगिया से फरसाबहार विकास खंड के जोरण्डाझरिया ग्राम पंचायत अन्तर्गत ग्राम भेलवां में यूको बैंक की नई शाखा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा मिलने पर अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन की दृष्टि से यह कदम महत्वपूर्ण है। कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के दूसरे दिन ही अन्य दावेदारों का दर्द सोशल मीडिया में छलकते दिखा. इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि- उनकी नाराजगी को बिल्कुल दूर करेंगे. घर की बात है पार्टी की बात है. थोड़ी देर तकलीफ रहती है सभी लोग अपने मैदान से क्षेत्र में चुनाव के समय 5 साल काम करते हैं. हम लोग मिलकर सबकी नाराजगी दूर करेंगे.