मध्य प्रदेश की युवा माली महासभा के द्वारा केदारनाथ धाम में बने मंदिर के सामने नंदी महाराज विराजमान होंगे । महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम माली के नेतृत्व में 17 अक्टूबर को नंदी महाराज की मूर्ति भोपाल से उत्तराखंड के लिए रवाना हुई थी । यह मूर्ति कर्नाटक से बनकर राजधानी भोपाल पहुंची थी । लेकिन केदारनाथ धाम में लैंडस्लाइड होने की वजह से मूर्ति मंदिर तक नहीं पहुंच पाई । इसके बाद केदारनाथ धाम में रास्ते ठीक होने के बाद नंदी महाराज की मूर्ति को केदारनाथ धाम ले जाया गया । नंदी महाराज का जगह जगह जमकर स्वागत हुआ । मंदिर के ट्रस्ट से जुड़े पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि नंदी महाराज केदारनाथ धाम मंदिर पहुंच चुके हैं और उन्हें केदारनाथ मंदिर के समीप बने मंदिर के सामने शुभ मुहूर्त में पूरे विधि विधान के साथ स्थापित किया जाएगा । भोपाल से नंदी महाराज को केदारनाथ धाम ले जाने के लिए बड़ी संख्या में फूल माली समाज के अलावा अन्य सनातनी भी केदारनाथ धाम पहुंचे ।