Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Oct-2024

उपचुनाव से पहले विजयपुर उम्मीदवार को जान का खतरा मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की जान को खतरा है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कांग्रेस प्रत्याशी को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. तत्कालीन कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन करने और विधायक पद इस्तीफा देने के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं. इंदौर इस क्षेत्र में भी बना नंबर वन भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में देश में नंबर-1 शहर बनने वाला इंदौर बीजेपी की लीगल सेल सोशल मीडिया पर पार्टी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों और कांग्रेसियों पर केस दर्ज कराने के मामले में प्रदेश में नंबर-1 है। पिछले दो साल में 350 से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई गई। जिन लोगों पर केस दर्ज हुआ है उनमें कांग्रेस लीडरशिप के दिग्गज नाम शामिल हैं। इंदौर में पिछले 10 दिन में दो बीजेपी लीगल सेल ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित दो लोगों पर केस दर्ज कराया है। एमपी में आधी रात को बड़ा फेरबदल मध्यप्रदेश में मंगलवार आधी रात को 7 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए। रात एक बजे गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक मुख्यमंत्री के ओएसडी बदल दिए गए। इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है। वर्तमान ओएडी राजेश हिंगणकर 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। राजेश हिंगणकर 19 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के ओएसडी बनाए गए थे। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में ताबड़तोंड़ फायरिंग जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और उनके छोटे भाई पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। कंधे में गोली लगने से छोटा भाई घायल हो गया। डॉक्टर ने झुककर जान बचाई। हमला मंगलवार देर रात 11 बजे जबलपुर-भोपाल हाईवे पर हुआ। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बयान दर्ज करके पुलिस हमलावरों को तलाश रही है। भोपाल में काले हिरण का गोली मारकर शिकार भोपाल से 40Km दूर बरखेड़ा सालम में जिस ब्लैक बक यानी काले हिरण का शिकार हुआ वह शेड्यूल-1 जानवर है। इसी कैटेगरी में शेर बाघ समेत अन्य जानवर भी आते हैं। काले हिरण की गर्दन के नीचे गोली जैसा गहरा घाव है। इसी पाइंट पर वन विभाग जांच कर रहा है। पिछले 7 महीने में काले हिरण के शिकार के 4 मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश में मौसम के हाल में बदलाव मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में इन दिनों दिन और रात दोनों ही सबसे ठंडे हैं। यहां रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से कम है। ऐसा ही मौसम आगे भी बना रहेगा। फिलहाल प्रदेश में 3 सिस्टम का असर है। लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से पिछले 8 दिन से राज्य के दक्षिणी हिस्से में बारिश का दौर जारी है। एमपी में पाँचवी रिजनल कॉनक्लेव का आयोजन मध्य प्रदेश की 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज बुधवार को रीवा में है। इसमें डालमिया अडानी बिड़ला और बालाजी ग्रुप सहित 4 हजार औद्योगिक घराने शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव उद्योगपतियों से संवाद कर विंध्य में औद्योगिक विकास की संभावनाओं और एमपी की निवेश प्रोत्साहन नीति से अवगत कराएंगे। एमपी उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन विजयपुर और बुधनी उपचुनाव की प्रक्रिया जारी है। नामांकन के लिए 3 दिन ही बचे हैं। बीजेपी-कांग्रेस दोनों दलों ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं लेकिन पर्चा दाखिल नहीं किया। विजयपुर से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 24 अक्टूबर को सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा की मौजूदगी में पर्चा भरेंगे। जबकि बुधनी से भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव 25 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में नामांकन करेंगे। एमपी कांग्रेस ने माँगा कांग्रेस से हिसाब मध्य प्रदेश में विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार से 10 महीने का लेखा जोखा मांगा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में बनी बीजेपी सरकार को 10 महीने हो गये. सरकार कांग्रेस के 10 सवालों का जवाब दे. मैं खुद किसान का बेटा हूं. केंद्रीय कृषि मंत्री तक किसान का दर्द पहुंचाना चाहता हूं. मुलाकात होने पर केंद्रीय मंत्री को सुझाव दूंगा. दिवाली से पहले प्रदेश को बड़ा खतरा बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र का प्रभाव आने वाले दिनों में प्रदेश के पूर्वी हिस्से पर पड़ने की संभावना है। इस क्षेत्र में विशेष रूप से 25 अक्टूबर से गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है लेकिन इसके बाद स्थिति बदल सकती है।