Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Oct-2024

एमपी के इस जिले में बनेगा नया एयरपोर्ट मध्य प्रदेश को एक और एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। एमपी का 7वां एयरपोर्ट शिवपुरी जिले में बनेगा। जल्द ही इसके लिए शासन स्तर से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। यह एयरपोर्ट राज्य सरकार के अधीन होगा और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया विकसित करेगी। यह एयरपोर्ट रीजनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत बनाया जाएगा। भारत का जल्द अपना स्पेस स्टेशन होगा ग्वालियर में सोमवार 21 अक्टूबर को सिंधिया स्कूल के 127वें स्थापना दिवस समारोह को ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के चेयरमैन डॉ. एस सोमनाथ ने उपस्थित रहे. इस अवसर पर ISRO चेयरमैन ने कहा कि भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। जल्द भारत के पास अपना स्पेस स्टेशन होगा। साल 2040 तक भारत अंतरिक्ष में अपनी दम पर मानव को भेजेगा। यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि होगी। एमपी में सर्दी की दस्तक के बीच बारिश के आसार मध्यप्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। भोपाल इंदौर ग्वालियर उज्जैन में रात का टेम्प्रेचर 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से पिछले एक सप्ताह से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बारिश का दौर जारी रहा। नए सिस्टम की एक्टिविटी से तीन दिन बाद प्रदेश के पूर्वी हिस्से में फिर बारिश हो सकती है। चिटफंड कंपनी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार विदिशा में चिटफंड कंपनी के मामले में पुलिस ने तीन सोमवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के 15 वाहनों को जब्त कर कई संपत्तियों को भी सीज किया गया है। चिट फंड कंपनी वेतवांचल इंडिया निधि लिमिटेड लोगों को ज्यादा ब्याज का लालच देकर उनके करोड़ों रुपए लेकर भाग गई थी। लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। छिंदवाड़ा सांसद को जान से मारने की धमकी छिंदवाड़ा से भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू को आज (सोमवार) दोपहर 3:30 बजे वॉट्सऐप कॉल पर अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। अज्ञात युवक ने उन्हें जान से मारने की बात कहते हुए अपशब्द तरीके से उनके साथ बातचीत की और कहा कि बाहर निकलना भूल जाओ। ऑनलाइन पार्ट टाइम वर्क की आड़ में ₹60 लाख की ठगी इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक प्राइवेट कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर की शिकायत पर फ्रॉड का केस दर्ज किया है। केस दो मोबाइल नंबर के यूजर्स पर किया गया। आरोपियों ने गोल्ड कंपनी में ऑनलाइन पार्ट टाइम वर्क का झांसा देकर हर दिन 4 हजार रुपए तक कमाने का लालच दिया। उनसे करीब 60 लाख रुपए की ठगी कर दी। संत हिरदाराम बनेगा आदर्श स्टेशन भोपाल मण्डल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन का उन्नयन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 26 करोड़ रुपए की लागत से तीव्र गति से किया जा रहा है। स्टेशन के आधे से अधिक कार्य पूरे हो चुके हैं और शेष कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा होने की संभावना है। जिससे संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत एक आदर्श स्टेशन बन जाएगा। मंत्रालय में आज कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मंगलवार सुबह कैबिनेट बैठक लेंगे। इसमें महिला सुरक्षा नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म सहित अन्य अहम मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है। राज्य सरकार कर्मचारियों के डीए बढ़ोत्तरी पर भी निर्णय ले सकती है। मध्य प्रदेश को देश में एकमात्र राज्य बनाएगा जो इस तरह की जिम्मेदारी लेगा। भोपाल कलेक्टर ने आधी रात लगाई अफसरों की क्लास मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 अक्टूबर को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करेंगे। भोपाल में भी हजारों शिकायतें पेंडिंग है। ऐसे में अफसरों की नींद उड़ी हुई है। इसके चलते कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आधी रात अधिकारियों की क्लास लगाई और उनसे वन-टू-वन चर्चा की। आज मंगलवार को भी इस पर मीटिंग होगी। उपचुनाव पर विपक्ष को शिवराज सिंह चौहान का तंज मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित बुदनी विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित बंगले पर बुदनी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक ली. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंडिया गठबंधन कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा है. यह स्वाभविक एलाइंस नहीं है. यह कुछ स्वार्थी लोगों का गठबंधन है. ये सब स्वार्थ के लिए इकट्ठा होते हैं.