Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Oct-2024

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज देहरादून स्थित पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। इस दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री ने कुछ घोषणाएं भी करीं जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारी के पौष्टिक आहार भत्ते में 100 रुपए की वृद्धि करने बेहतर आवास व्यवस्था को लेकर वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान करने साथी पुलिस में कार्यरत निरीक्षकों सहायक निरीक्षकों के वर्दी भत्ते में साड़े तीन हजार रुपए की वृद्धि इसके साथ ही 9 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर कार्यरत पुलिसकर्मियों एसडीआरएफ के उच्च तुंगता भत्ते को 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए किए जाने की घोषणा भी करी। कल देर शाम बद्रीनाथ धाम पहुंची विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बदरी विशाल जी के दर्शन पूजन किए और भगवान श्री बदरी विशाल जी की शयन आरती में शामिल हुई वहीं आज प्रातः विधान सभा अध्यक्ष एक बार फिर से बद्रीनाथ मंदिर पहुंची और प्रातः काल की भोग आरती में शामिल हुई। श्री बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी से भेंट की। रावल जी ने अंगवस्त्र भेंट किया। मंदिर पहुंचने पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने उनका स्वागत कर प्रसाद भेंट किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से लालकुआं-बांद्रा सुपरफस्ट ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा कैंची धाम के आशीर्वाद से आज लालकुआं से बांद्रा के मध्य ट्रेन संचालन का स्वप्न पूरा हुआ है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। इन्होंने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से रामपुर मुदादाबाद गाजियाबाद हजरत निजामुदीन मथुरा सवाई माधोपुर कोटा वडोदरा सूरत जैसे रेलवे स्टेशन से जुड़े लोगों को यात्रा करने का आसानी से विकल्प मिलेगा। पिडकुल ने इस वित्तीय वर्ष में अपने पिछले सभी रेकॉर्ड को तोड़ते हुए शासन को 11 करोड़ का लाभांश दिया है। जिसका चेक एमडी पिडकुल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी राज्य को ऊर्जा प्रदेश बनाने की मूल संकल्पना की बात कही और विद्युत निगमों को भी पूरी सक्रियता से कार्य करने की अपेक्षा करी। वहीं प्रबंधक निदेशक पिडकुल पीसी ध्यानी ने भी कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में पिडकुल के बीस वर्षों के इतिहास में यह सबसे बड़ा लाभांश है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष शासन को हमने लाभांश 5 करोड़ दिया था जो इस वर्ष दोगुने से अधिक 11 करोड़ दिया गया है। थूक जिहाद के मामले प्रदेश में मिलने के बाद पुलिस प्रशासन भी अब एक्शन मोड में आ गई है जिसे लेकर उत्तराखंड के डी.जी.पी अभिनव कुमार ने सभी रेस्टोरेंट और ढाबों में सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने और सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। इस बात पर डी.जी.पी अभिनव कुमार ने कहा कि हमने पुलिस एक्ट और नई भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत 8 बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किए हैं जिस पर लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी होटल या रेस्टोरेंट में कोई कुक या वेटर खाने को दूषित करता हुआ पाया जाता है तो यह धार्मिक भावनाओं पर प्रश्न खड़ा करता है। उत्तराखंड में फिर टल सकते हैं निकाय चुनाव प्रवर समिति ने भी स्पीकर से एक माह का समय और मांगा है प्रदेश में होने वाले नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायतों के चुनाव पीछे होते जा रहे हैं प्रवर समिति की रिपोर्ट तैयार कर विधानसभा अध्यक्ष ॠतु खंडूरी को रिपोर्ट सौंपनी थी लेकिन समिति ने एक माह का समय मांगकर रिपोर्ट एक माह बाद भेजने का आग्रह विधानसभा अध्यक्ष से किया है विधानसभा अध्यक्ष ॠतु खंडूरी भूषण का कहना है कि अभी समिति की रिपोर्ट नहीं मिली है जैसे ही रिपोर्ट उनके पास आती है वह रिपोर्ट का अवलोकन कर सरकार को सौंप देंगी उसके बाद निकाय चुनाव कब होंगे इसके बारे में सरकार फैसला लेगी।