मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी के साथ राज्य से जुड़े अहम विषयों पर बैठक की। मुख्यमंत्री ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष का देवभूमि उत्तराखण्ड में स्वागत किया मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि उत्तराखण्ड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है। राज्य में पर्वतीय मैदानी भाबर और तराई क्षेत्र हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में आपदा वनाग्नि पलायन और फ्लोटिंग जनसंख्या बड़ी चुनौती है। दो देशों की अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे होने के कारण उत्तराखण्ड सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी महेंद्र भट्ट केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव के तहत बीजेपी अगस्त्यमुनि ग्रामीण एवं नगर मंडल के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के बैठक कर बूथ स्तर पर जुटने का आह्वान किया । उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा जीत तो सुनिश्चित है लेकिन सबने केदारनाथ चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए चम्पावत का भी रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाने के लिए कार्य में जुटने को अनुरोध किया । कांग्रेस महासचिव राजेंद्र शाह ने बताया कि विधानसभा केदारनाथ उपचुनाव की बैठक के लिए जिला रुद्रप्रयाग के ब्लॉक अगस्तमुनि में सीनियर ऑब्ज़र्वर गणेश गोदियाल पर्यवेक्षक भुवन कापड़ी लखपत भंडारी वीरेंद्र जाति केदारनाथ उपचुनाव के प्रत्याशी को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं जिसमें आगामी केदारनाथ उपचुनाव में प्रत्याशी के नाम की लिस्ट प्रदेश प्रभारी को भेजी जाएगी जिसके बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और सह प्रभारी जल्द ही उत्तराखंड पहुंचकर केदारनाथ उपचुनाव के प्रत्याशी की घोषणा करेगे। एसटीएफ द्वारा देहरादून में कैनाल रोड स्थित एक अपार्टमेंट से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जो की नकली नोट प्रिंट करके बाजार में सर्कुलेट करता थाजिसके पास 80000 के नोट एवं प्रिंट किए हुए लाखों रुपए बरामद किए हैंअभियुक्त पूर्व में भी फर्जी कॉल सेंटर चलाने के मामले में नोएडा यूपी से जेल जा चुका है अभियुक्त कैनाल रोड पर एक रेस्टोरेंट का भी संचालन करता था त्योहार के सीजन को देखते हुए अभियुक्त द्वारा कई लाख नकली नोटों की प्रिंटिंग किए हुए थे जिसको वह त्यौहारी सीजन में इस्तेमाल करने वाला थानोटो की प्रिंटिंग ने इस्तेमाल होने वाले पेपर उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है देश के कम विकसित जिलों और कम विकसित ब्लॉकों में मानव जीवन को बेहतर बनाने के लिए चलाई जा रही केंद्र सरकार की एस्पिरेशनल ब्लॉक और एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम योजना के तहत नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और उनकी टीम ने जनपद हरिद्वार और हरिद्वार जिले के बहादराबाद ब्लॉक का भ्रमण के दौरान हरिद्वार जिले के कई अधिकारियों से बातचीत की हरिद्वार भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने एक बैठक भी की जिसमें प्रदेश के सभी विभागों के सचिवों ने उत्तराखंड में चलाई जा रही राज्य सरकार की योजनाओं को नीति आयोग के सामने रखा। वही हरिद्वार से भ्रमण करके लौटी नीति आयोग की टीम ने राज्य सरकार की जमकर तारीफ की। देवभूमि उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जारी है जिसके बाद अब धामी सरकार की तरफ से चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीखें घोषित की जा चुकी है। इस बात पर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि 1 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने वाले हैं और यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर को बंद होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि तुंगनाथ धाम के कपाट 4 नवंबर को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद होने वाले हैं। राजनीतिक दल और अन्य समूहों के प्रदर्शन करने से राजधानी देहरादून के चौराहों पर अक्सर भारी जाम देखने को मिलता है। जिसको देखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर के मुख्य 6 चौराहों पर प्रदर्शन और शोभा यात्रा नहीं निकालने के निर्देश दिए। इसको लेकर एस.पी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा कि आम जनमानस की सुविधाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी की तरफ से जुलूस रैली इत्यादि अभी नहीं निकाली जा सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पारंपरिक जुलूस या रैली निकालने से पहले आयोजकों से बात की जाएगी ताकि उनके समय और लोगों की संख्या निर्धारित किया जाए।