Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Oct-2024

धर्म नगरी में नकली नोटों का कारोबार मध्य प्रदेश के उज्जैन में नकली नोट छापने की फैक्ट्री पकड़ाई है। 8वीं पास चौकीदार यहां किराना व्यवसायी की मदद से 100-100 के नोट छाप रहा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर नोट छापने वाला प्रिंटर स्कैनर और कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री जब्त की है। आरोपी नकली नोट छोटे व्यापारियों और दुकानों में चलाते थे। सरकारी स्कूल में टीचर शराब के नशे में धुत मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक टीचर की तस्वीर सामने आ रही हैं. टीचर स्कूल में शराब पी रहे हैं. सरकारी स्कूल में शराब पीकर पढ़ाने आए टीचर ने अजीब तर्क भी दिया। उसने कहा कि मेरा मोबाइल खो गया है। इसलिए दिमाग डिस्टर्ब है। गम भुलाने के लिए थोड़ी बहुत शराब पीकर आया हूं। टीचर का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है। जिला अदालत पर भारी हाईकोर्ट मध्यप्रदेश के सागर जिले के बंडा तहसील में 2019 में 11 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद उसकी गला काटकर हत्या के आरोपी सगे भाई रामप्रसाद अहिरवार और बंसीलाल अहिरवार को जिला कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई गई। इस सजा को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई और कोर्ट ने बंसीलाल को दोषमुक्त कर दिया गया। जबकि रामप्रसाद अहिरवार की फांसी की सजा को 25 साल में बदल दिया गया। एमपी में सर्दी के मौसम में गर्मी की तैयारी ठंड का सीजन शुरू होने से पहले ही सरकार गर्मी की तैयारी में लग गई है। गर्मी के दिनों में भोपाल के अरेरा कॉलोनी लिंक रोड-1 और 2-3 में ठंडक और बैरागढ़ VIP रोड जैसे इलाकों में हीट वेव यानी गर्म हवाएं क्यों चलती है। इस पर रिसर्च (शोध) शुरू हो गया है। ये रिसर्च रिपोर्ट सरकार को एक साल के अंदर सौंपी जाएगी। ताकि गर्मी से राहत देने के लिए सरकार एक्शन ले सके। वोट बैंक के लिए कोठी के नाम में बदलाव इंदौर में मेयर इन काउंसिल की बैठक में रेसीडेंसी कोठी का नाम बदलकर शिवाजी कोठी यानि शिवाजी वाटिका करने का प्रस्ताव पास हुआ है। शुक्रवार को हुई बैठक में नामकरण प्रस्तावों पर चर्चा में सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव रेसीडेंसी कोठी का ही था। इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव का कहना है की महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव को देखते हुए यह किया गया है। वहां के वोट बैंक के लिए रेसीडेंसी का नाम बदलकर शिवाजी कोठी रखा गया है। यह देवी अहिल्या की उपेक्षा है। भोपाल में 100 किलो बैरसिया में 500 किलो पटाखे की अनुमति भोपाल में 1100 से ज्यादा पटाखा दुकानें लगेंगी। 20 दिन के लिए इनमें सिर्फ 100 किलो पटाखा ही रख सकेंगे। दुकानों के लिए टीन शेड बने हैं या नहीं और फायर सेफ्टी के कितने इंतजाम है ये जानने के बाद ही लाइसेंस दिए जाएंगे। हलालपुरा बैरसिया रोड की 20 थोक दुकानों पर 500 किलो पटाखा रखने की परमिशन दी जाएगी। महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मी की हत्या में पत्नी दोषी उज्जैन जिला कोर्ट ने महाकाल मंदिर के सुरक्षा गार्ड की हत्या मामले में अन्न क्षेत्र प्रभारी रहे निनाद काले सहित 3 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 3 साल पुराने इस हत्याकांड में सुरक्षाकर्मी भावना खेड़वनकर और सुनील शर्मा को भी दोषी माना है। जबकि एक आरोपी दोषमुक्त हो गया। आरोपियों ने 25 हजार में दो किलर हायर किए थे। डीएन रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को सजा सुनाई है। पीएम मोदी करेंगे रीवा एयरपोर्ट का शुभारम्भ मप्र के रीवा जिले को एक साथ दो बड़ी सौगात मिलने जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। वहीं 23 अक्टूबर को रीवा में रीजनल इन्वेस्टर समिट आयोजित होगी। इस दौरान यहां निवेश के बड़े प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव सहित देश के बड़े उद्योपति शामिल होंगे। प्रदेश में सरपंचों को अधिकारों की ताकत मध्य प्रदेश सरपंचो के अधिकार बढ़ाए जाने की तैयारी है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव के अनुसार सरपंचों के न सिर्फ वित्तीय अधिकार बढ़ेंगे बल्कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भी सख्त नियम कानून बनाए जाएंगे। इसके लिए अब 3 चौथाई बहुमत जरूरी होगा। सरपंच अब 25 लाख तक के कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति दे सकेंगे। राजधानी में माइनिंग कॉन्क्लेव का समापन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे दो दिवसीय माइनिंग कॉन्क्लेव का शुक्रवार को समापन हो गया. समापन समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 2 दिवसीय माइनिंग कॉन्क्लेव सफल रहा है. इसमें मध्य प्रदेश को 20 हजार करोड़ रुपये के निवेशन का प्रस्ताव मिला है.सीएम मोहन यादव ने उद्योगपतियों से अपील की कि आप सरकार के साथ खड़े हों हम आपके साथ खड़े हैं.