Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Oct-2024

एक हफ्ते में सीएस को हटाओ की चेतावनी शहडोल जिला चिकित्सालय में पदस्थ सिविल सर्जन को एक सप्ताह के भीतर पद से हटाकर उनके खिलाफ जांच कराई जाएअन्यथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा भोपाल जाकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। ऐसी चेतावनी देते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा टेक्निकल ग्राउंड में विशाल जनसभा आयोजित की गई। इसके बाद राज्यपाल मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कमिश्नर को सौंपा गया। ईशा फाउंडेशन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची OBC महासभा सद्गुरु जग्गी वासुदेव की संस्था ईशा फाउंडेशन के विवाद में अब ओबीसी महासभा भी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। ओबीसी महासभा के कोर कमेटी सदस्य धर्मेंद्र कुशवाह ने ईशा फाउंडेशन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन लगाई है। ओबीसी महासभा ने कहा है कि ईशा फाउंडेशन समेत सभी धर्मों के धार्मिक संस्थानों में 2013 में कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक शोषण को रोकने के लिए बनाए गए नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाए। बीना विधायक के दल-बदल पर असमंजस बीना विधायक निर्मला सप्रे के इस्तीफे पर असमंजस के बीच उन्होंने कांग्रेस छोड़ने से इनकार किया है। दलबदल कानून के तहत सदस्यता निरस्त करने संबंधी जवाब से इसका खुलासा हुआ है। निर्मला ने 10 अक्टूबर को विधानसभा को भेजे जवाब में कहा कि उन्होंने ऐसा कोई सबूत नहीं पेश किया है जिससे साबित हो कि उन्होंने दल बदला हैं। महाकाल लोक में सामान्य दर्शनार्थियों का रास्ता बदला श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने सामान्य दर्शनार्थियों मंदिर में प्रवेश का रास्ता बदल दिया है। अब तक महाकाल लोक हरसिद्धि-बड़ा गणेश मंदिर के सामने और गेट नंबर एक से सामान्य श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाता था लेकिन अब गेट नंबर एक से केवल 250 रुपए की टिकट वालों को ही अंदर आने की अनुमति रहेगी। बारिश के कारण सामान्य श्रद्धालुओं को भी यहीं से प्रवेश दे रहे थे जिसमें बदलाव कर दिया है। EWS आरक्षण मुद्दे पर मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले ओबीसी एससी और एसटी वर्ग के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। मामला है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को मिलने वाले आरक्षण का जिसमें से इन वर्गों को बाहर रखा गया है। इस मुद्दे को लेकर दो युवतियां सोमवती पटेल और मीनू कुशवाहा मध्य प्रदेश हाईकोर्ट पहुंची हैं। उन्होंने अपनी याचिका में संविधान के 103वें संशोधन का हवाला दिया है जिसके तहत EWS को 10% आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इंदौर में 490 BSF जवान की पासिंग आउट परेड इंदौर के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में BSF के 198 और 199 बैच के 490 नव आरक्षकों ने पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि विशेष महानिदेशक राम प्रसाद मीणा ने परेड की सलामी ली। 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद उन्होंने शपथ ली और देश की सीमाओं की निगरानी के लिए तैनात किए जाएंगे। भाजपा में आंतरिक वाद विवाद का खेला भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान पर पार्टी विधायक व पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने सवाल खड़े किए हैं. उनके आरोपों पर उज्जैन से बीजेपी विधायक अनिल जैन की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लाखों कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश में मेहनत से सदस्यों को जोड़ा है. इस पूरे मामले में कार्यकर्ताओं की मेहनत और लोगों का भारतीय जनता पार्टी से जुड़ाव का आंकड़ा सामने आया है. बाकी सभी बातें भ्रामक है. उपचुनाव में काग्रेस के दावे पर BJP का पलटवार मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं. दोनों पार्टियों की जीत के अपने अपने दावे हैं. बीजेपी नेता सचिन सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है. कांग्रेस के दावे का सच्चाई से दूर दूर तक वास्ता नहीं है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की परंपरागत सीट पर भी इस बार कमल खिलेगा. एमपी में मानसून की विदाई मध्य प्रदेश में 5 अक्टूबर से शुरू हुई मानसून की विदाई 15 अक्टूबर तक पूरी हो गई। राजधानी भोपाल सहित एमपी के सभी जिलों में अब मौसम साफ होगा और रात का तापमान गिरेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अरब सागर में बना सिस्टम अब आगे बढ़ गया है लेकिन इसके असर से कुछ जिलों में बुधवार से गुरुवार के बीच बादल गरज चमक और बौछारें हो सकती हैं। आज कामतानाथ की शरण में राज्यपाल मंगूभाई पटेल मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल बुधवार को चित्रकूट प्रवास पर हैं। सुबह कामतानाथ स्वामी के दर्शन किए। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 32 टॉपर्स स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल और 26 शोधार्थियों को उपाधि देंगे। इस दौरान विवि के 610 विद्यार्थियों को डिग्री वितरित की जाएगी। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का यह 12वां दीक्षांत समारोह है।