Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Oct-2024

हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 108 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलानस किया वही इस मौके पर पुष्कर सिंह धामी ने जमरानी बांध परियोजना का भी शिलान्यास किया आज हल्द्वानी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए 108 परियोजनाओं का शिलान्यास लोखनपान करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से उत्तराखंड का विकास हो रहा है और जमरानी बांध को बन जाने के बाद नैनीताल और उसके आसपास के लोगों को पानी की किल्लत नहीं होगी जिसके चलते आज जमरानी बांध में प्रभावित लोगों को 280 करोड़ की धनराशि ऑनलाइन के माध्यम से प्रभावित लोगों के खाते में जा चुकी है भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनावों की घोषणा की जानी है उन्होंने उम्मीद जताई कि आज केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भी तारीख का ऐलान किया जा सकता है उन्होंने कहा कि पार्टी एवं संगठन दोनों ही चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है साथ ही केदारनाथ की जनता भी पार्टी को अपना समर्थन देने के लिए बेताब है और प्रदेश सरकार की घोषणाओं और वहां की विकासशील योजनाओं पर भाजपा प्रत्याशी को जिताकर मोहर लगाने का काम करेगी। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने देहरादून स्थित उत्तराखंड युद्ध स्मारक “शौर्य स्थल” से वायु सेना के वायु वीर विजेता कार रैली को रवाना किया। इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और सेना के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। देहरादून से यह रैली आगरा लखनऊ दरभंगा बागडोगरा हाशिमारा और गुवाहाटी से होते हुए 27 अक्तूबर को तवांग पहुंचेगी। रैली मार्ग में आने वाले युद्ध स्मारकों का भी दौरा करेगी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने बीजेपी के चमोली जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी के ऊपर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम से पैसे की बात जग जाहिर होने पर कहां की प्रदेश सरकार का प्रत्येक मंत्री एवं उसके कार्यकर्ता भ्रष्टाचार में लिप्त है आए दिन उनके मंत्री अधिकारीपार्टी कार्यकर्ता भ्रष्टाचार में और आपराधिक मामलों में आए दिन सुर्खियों में बने रहते है और अब जिस तरीके से चमोली के भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी पर आरोप लगे रहे है उसको लेकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार किस तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है एवं प्रदेश सरकार एवं उनके कार्यकर्ता किस तरह से प्रदेश के युवाओं को ठगने का काम कर रहे हैं बद्रीनाथ और मंगलौर की तर्ज पर केदारनाथ विधानसभा का उपचुनाव जीतने के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी लगातार कड़े प्रयासों में जुटी है। इस बात पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में चकराता से विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि हम केदारनाथ की जनता के साथ लगातार संपर्क स्थापित करने का काम कर रहे हैं और लोगों के प्रति सरकार के लिए रोष है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह चारधाम यात्रा को सही तरीके से संचालित करने में सरकार पूरी तरह से विफल रही तो केदारनाथ धाम को दिल्ली में स्थापित करने का प्रयास किया गया इन सबको देखते हुए केदारनाथ की जनता में आक्रोश है। देहरादून में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड की ओर से एक अनूठी पहल के तहत राज्य में पहली बार उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग (यूएचपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस लीग का शुभारंभ किया। यह टूर्नामेंट 20 अक्टूबर तक देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि यह उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट प्रदेश में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने का एक अभिनव प्रयास है।