राज्य
जबलपुर का गढ़ा चल समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ जहां चल समारोह में विभिन्न प्रकार की झांकियां मौजूद रही चल समारोह गौतम जी की मढिया से प्रारंभ होकर त्रिपुरी चौक पर समाप्त हुआ जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दशहरा समारोह को देखने पहुंचे वहीं समारोह के दौरान गढ़ा राम लीला समिति सबसे आगे चलती हुई दिखाई दी जहां सुबह यात्रा में बैंड बाजे के साथ 35 दुर्गा प्रतिमाएं शोभा यात्रा में शामिल हुई.