Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Oct-2024

उज्जैन महाकाल ज्योतिर्लिंग का क्षरण थमा या नहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल ज्योतिर्लिंग के क्षरण का मामला सबसे पहले 2017 में चर्चा में आया था। तब एक महिला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट ने एक्सपर्ट कमेटी बनाई थी जो हर छह महीने में जांच करती है। एक्सपर्ट कमेटी के सदस्य वर्ष 2019 से लगातार क्षरण की जांच कर रहे हैं। भोपाल हमीदिया अस्पताल के 500 कर्मी हडताल पर हमीदिया अस्पताल में वार्ड ब्वॉय और टेक्नीशियन तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के चलते हड़ताल पर चले गए हैं। इसके चलते सुबह से ही यहां आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टेक्नीशियन की हड़ताल के चलते लोगों को पर्चा बनवाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कर्मियों के अनुसार उनको चार महीने से सैलरी नहीं मिली है उनके पास घर चलाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। सिंहस्थ को लेकर उज्जैन में तैयारी तेज सिंहस्थ-2028 के दौरान उज्जैन में 10 किमी से लेकर 50 किमी एरिया तक में मुख्य मार्गों पर पार्किंग सह ट्रांजिट क्षेत्र बनाए जाएंगे। 10 सितंबर को हुई बैठक में उज्जैन कलेक्टर ने मुख्यमंत्री और सिंहस्थ की मंत्रिमंडलीय कमेटी के सामने प्रजेंटेशन दिया था। जिसमें बताया गया कि कैसे वाहनों को आने-जाने के लिए व्यवस्था की जाएगी। प्रजेंटेशन के अनुसार उज्जैन जिला प्रशासन के प्रजेंटेशन पर सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है। एमपी में सर्दी से पहले मानसून की दस्तक मध्यप्रदेश के 6 जिले- बुरहानपुर धार खंडवा मंडला छिंदवाड़ा और बैतूल को छोड़कर बाकी जिलों से मानसून लौट चुका है। इसके बावजूद अक्टूबर के पहले स्ट्रॉन्ग सिस्टम से आधा एमपी तरबतर हो गया। उन जिलों में भी मूसलाधार बारिश हुई जहां से मानसून 10 दिन पहले ही लौट चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को इंदौर उज्जैन समेत 13 जिलों में सिस्टम का असर रहेगा। दिवाली पर रेल मंडल की यात्रियों को सौगात त्यौहारी सीजन पर यात्रा करने वाले यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। दीपावली और छठ पूजा पर घर जा रहे यात्रियों को राहत मिलेगी। भोपाल मंडल ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसमें एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेगी। राजधानी भोपाल में खनन कॉन्क्लेव का आयोजन मध्यप्रदेश को खनन तेल गैस और खनिज आधारित उद्योगों का प्रमुख केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश की सरकार भोपाल में 17 और 18 अक्टूबर को खनन कॉन्क्लेव आयोजित करने जा रही है। यह महत्वपूर्ण आयोजन राज्य में खनन तेल गैस और खनिज आधारित उद्योगों की व्यापक संभावनाओं को प्रदर्शित करेगा। खनन कॉन्क्लेव से राज्य में आर्थिक समृद्धि और रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी। मप्र खेल विभाग करेगा भेल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का संचालन भोपाल के भेल स्पोर्ट्स खेल कांप्लेक्स का संचालन अब खेल विभाग करेगा। इसकी प्राथमिक रूपरेखा तैयारी की जा रही है और प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय को भेजा जाएगा। यह निर्देश प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांप्लेक्स का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को दिए। भेल में करीब 200 एकड़ जमीन पर स्पोर्ट्स काप्लेक्स बना हुआ है लेकिन रख-रखाव का अभाव है। सीएम मोहन यादव की इंदौर को विकास योजनाओं की सौगात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए इंदौर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. इंदौर को चार नए ब्रिज की सौगात देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हजारों वर्षों से बंजारा समाज ने सनातन धर्म के लिए जो कार्य किया है उसकी कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती. फूटी कोठी तो गई भाड़ में लेकिन यह कोटा भर दिया. बुधनी सीट को लेकर कांग्रेस में मंथन तेज बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद से खाली है। उपचुनाव में कांग्रेस इसे जीतने के लिए जी-जान लगा रही है। बुधनी में पहुंचे पूर्व मंत्री अरुण यादव ने कहा कि उप चुनाव के लिए हमें पूरी तरह कमर कसना है। कार्यकर्ताओं के ऊपर कोई भी प्रत्याशी थोपा नहीं जाएगा। हमारा मकसद इस विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त करना है। ड्रग्स तस्करी को लेकर मंत्री विजयवर्गीय मुखर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने इंदौर में नशे की समस्या को उठाया. उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश देने की मांग की. मंत्री विजयवर्गीय ने स्पष्ट रूप से कहा कि ड्रग्स की तस्करी प्रतापगढ़ से होती है. मंत्री ने ड्रग्स तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस को अधिक सक्रिय होना पड़ेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये है.