उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में महिला कांग्रेस की नेताओं की ओर से व्यापक स्तर पर प्रचार- प्रचार करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अभी तक पार्टी में कोई ऐसी महिला दावेदार सामने नहीं आई है जो केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनावी मैदान में उतरना चाहती है। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से जिसे प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा जाएगा उसके पक्ष में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करेंगी। देवभूमि उत्तराखंड में लगातार माहौल खराब करने का षड्यंत्र रखा जा रहा है। प्रदेश में कभी लव जिहाद लैंड जिहाद की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं जिसमें अब थूक जिहाद भी तेजी से बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड का जो मूल स्वरूप है वह मूल स्वरूप बना रहना चाहिए। उत्तराखंड को पूरी दुनिया श्रद्धा और आस्था के नाम पर देखती है। यहां पर लैंड जिहाद या लव जिहाद और तेजी से बढ़ रहा थूक जिहाद पर भी हम कार्यवाही करेंगे। केंद्र सरकार की तरफ से पशु गणना के लिए बनाए गए मोबाइल ऐप में हो रही दिक्कतों को देखते हुए हाल ही में एन.डी.एल.एम देहरादून के रानीपोखरी क्षेत्र का निरीक्षण कर वहां के पशुओं का गिनती की। इस बात को लेकर पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल ने कहा कि पशु गणना में मुख्य मुद्दा ऑफलाइन डाटा का था जिसे देखते हुए एन.डी.एल.एम की टीम ने रानीपोखरी के कौडसी गांव में आकर ऑनलाइन ऐप की टेस्टिंग की और संख्या का आंकलन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब संख्या की समीक्षा की जा रही है जिसके सफल होने पर मोबाइल एप को लॉन्च किया जाएगा। हरिद्वार को शिक्षा का हब बनाने के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी सांसद निधि को शिक्षा के क्षेत्र में इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है। इस बात पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र के स्कूलों की शिक्षा का स्तर कैसे बढ़ाया जाए यह मेरी प्राथमिकता है। हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित विश्व मानक दिवस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की धामी ने कहा विकसित भारत संकल्प को पूरा करने के लिए मानक ब्यूरो बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है क्योंकि भारतीय उत्पाद केवल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ही न हो बल्कि वो अंतरार्ष्ट्रीय स्तर से भी ऊंचे स्तर के हो इसमें सिर्फ मानक ब्यूरो ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है l बीजेपी का सदस्यता अभियान लगातार चल रहा है पार्टी के तमाम छोटे से लेकर बड़े नेता इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं आज भी महानगर भाजपा में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की गई जिसमें कई नेताओं ने शिरकत की बीजेपी के राज्यमंत्री डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि आज से सक्रियता सदस्यता अभियान भी शुरू हुआ है उन्होंने बताया कि सामान्य और सक्रिय सदस्य इस अभियान में शामिल रहेंगे उत्तराखंड के अंदर तेजी से लोग बीजेपी की सदस्यता को ग्रहण कर रहे हैं भाजपा कि राज्य मंत्री मधु भट्ट में केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कहा कि पार्टी व संगठन केदारनाथ उपचुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है पार्टी के सभी सदस्य जनता के बीच है और वहां की जनता चुनाव होने का इंतजार बेसब्री से कर रही है और भाजपा को भारी बहुमत के साथ पुनः केदारनाथ में पार्टी के सर सेहरा बांधने को बेताब है मधु भट्ट ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं एवं मुख्यमंत्री द्वारा लोगों की समस्याओं का निवारण करके उनके प्रति लिए हर संभव सुविधा मुहीया कराई चाहे वह सड़क व्यापार या आमजन मानस की स्वास्थ्य शिक्षा जैसी सुविधाओं को बेहतर करने का काम भाजपा सरकार ने किया है।