Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Oct-2024

मध्य प्रदेश सरकार ने 70 साल से अधिक उम्र के सभी पात्र बुजुर्गों के लिए इस साल आयुष्मान कार्ड देने की घोषणा की है। इसके तहत बुजुर्गों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। हालाँकि हकीकत में अब तक बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनना शुरू नहीं हुए है. दो दिन के लिए Aayushman Card बने लेकिन फिर से सुविधा बंद हो गई। बुजुर्ग एमपी ऑनलाइन और सरकारी अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। जिम्मेदारों का कहना है कि पोर्टल पर अपडेशन चल रहा है जल्द ही यह सुविधा शुरू हो जाएगी। आयुष्मान योजना के तहत बुजुर्गों को पांच लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज मिलेगा। इसमें आयुष्मान योजना से सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज किया जाता है। अलग अलग अस्पतालों में अलग अलग बीमारियों का इलाज होता है।