राज्यपाल के पोते की बदसलूकी उजागर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में राज्यपाल थावरचंद गहलोत के पोते का वीडियो वायरल हुआ है. थावरचंद गहलोत कर्नाटक राज्यपाल हैं. विशाल गहलोत पर महिला सहायक उप निरीक्षक से अभद्रता का आरोप लगा है. मामला उज्जैन के नागदा का है. शनिवार को चंबल नदी पर माता विसर्जन कार्यक्रम के दौरान बच्चे लोग की का मामला सामने आया है। भोपाल में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओ का अलर्ट मोड राजधानी भोपाल सहित मप्र के अलग-अलग जिलों में बच्चियों महिलाओं के साथ हो रही दुष्कर्म उत्पीडन और हत्या की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस बेटी बचाओ अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत आज कांग्रेस के नेता प्रदेश भर में मंत्रियों और विधायकों का घेराव कर दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लगाने प्रदेश भर में ज्ञापन देंगे। रविवार रात को प्रदेश की प्रशासनिक सर्जरी राज्य शासन ने रविवार रात तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक बदल दिए। इनमें सीहोर विदिशा और टीकमगढ़ के एसपी शामिल हैं। इनमें दीपक शुक्ला मयंक अवस्थी रोहित काशवानी शामिल है। इंदौर में दिवाली को लेकर व्यापारी और ज्योतिष में संशय इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाए या 1 नवंबर को इस पर मध्यप्रदेश के ज्योतिषाचार्य और पंचागकर्ता एकमत नहीं हो पा रहे हैं। इंदौर में ज्योतिष और विद्वत परिषद ने 1 नवंबर की तारीख तय की है। मध्यप्रदेश के अधिकतर व्यापारी संगठन 31 अक्टूबर को दिवाली मनाने की बात कह रहे हैं। झाबुआ में 168 करोड़ की ड्रग्स बरामद भोपाल के बाद अब झाबुआ जिले के मेघनगर की एक फैक्ट्री से 168 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन (एमडी ड्रग्स) जब्त की गई है। शनिवार को डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री पर दबिश दी। इसमें 36 किलो ड्रग पाउडर रूप मे मिली है। घर-घर में होनी चाहिए शस्त्र पूजा - सीएम मोहन सीएम मोहन यादव उज्जैन में एक उद्योग उद्घाटन और विकास परियोजनाओं के भूमि पूजन के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खतरे को देखते हुए घर-घर शस्त्र पूजा होनी चाहिए. इस बात को ध्यान में रखते हुए लोगों को वर्ष भर में एक बार शस्त्र पूजा जरूर करना चाहिए. गुड्डू कलीम मर्डर केस में पत्नी सहित 4 लोग गिरफ्तार उज्जैन के पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. कलीम की पत्नी नीलोफर ने अपने बेटे आसिफ और दानिश के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुड्डू कलीम की हत्या की वजह उसकी बेशुमार दौलत बनी. बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस MLA राजेंद्र भारती मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक राजेंन्द्र भारती के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. राज्य में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने से पहले कांग्रेस विधायक अपना पाला बदल सकते हैं. दरअल राजेंन्द्र भारती वहीं विधायक हैं जिन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को मात दी थी. प्रदेश में अक्टूबर में मॉनसून की दस्तक रविवार को भोपाल उज्जैन सहित कई जिलों में मानसून की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिली। शाजापुर में 3 घंटे में 5 इंच पानी गिरा। जबकि बैतूल में 2.8 इंच उज्जैन में पौन 2 इंच भोपाल में आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। सीएम मोहन करेंगे फ्लाई ओवर का लोकार्पण मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को इंदौर में फ्लाईओवर्स का लोकार्पण करेंगे। सीएम इस दौरान भंवरकुंआ फूटी कोठी खजराना और लवकुश चौराहे के फ्लाई ओवर का उद्घाटन करेंगे। यह सभी फ्लाई ओवर इंदौर विकास प्राधिकरण ने बनाए हैं। भंवरकुंआ में 625 मीटर लंबा और 24 मीटर चौड़ा 6 लेन फ्लाई ओवर 55.77 करोड़ से बना है।