राज्य
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को विजयादशमी के अवसर पर महेश्वर के ऐतिहासिक किले में देवी अहिल्याबाई होल्कर को श्रद्धांजलि दी। उनके आगमन पर यशवंतराव होलकर तृतीय ने उनका परंपरागत स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शस्त्रागार में शस्त्र पूजन किया जिसमें देवी अहिल्या द्वारा धारण की गई तलवार का विशेष पूजन किया गया। डॉ. यादव ने कहा कि देवी अहिल्या पुण्य और परोपकार का प्रतीक हैं और उनकी कर्मभूमि पर आकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी उपस्थित लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं।