शनिवार को विजयदशमी का पावन पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । विजयदशमी का दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस भी है । इसी दिन वर्ष 1925 में डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने संघ की स्थापना की थी । भारत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को 99 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और आरएसएस अपने 100 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है । विजयदशमी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा राजधानी भोपाल समेत पूरे भारतवर्ष में अनेक जगहों पर पथ संचलन निकाला गया । इसी कड़ी में ईंटखेड़ी गांव में जगदीशपुर खंड के द्वारा पथ संचलन निकाला गया। जहां सबसे पहले मां भारती के साथ शस्त्र पूजन किया गया । और उसके बाद संघ पद्धति के अनुसार ध्वज को प्रणाम करते हुए पथ संचलन निकाला गया । पथ संचलन में में सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए । जो संघ के गीत को गुनगुनाते हुए संचलन करते हुए नजर आए । जगदीशपुर खंड के पथ संचलन में खंड कर संचालक रमेश व्यास भोजपुर जिला कार्यवाह महेश राठौर विभाग सेवा प्रमुख पर्वत सिंह राजपूत मौजूद रहे ।