Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Oct-2024

कानून-व्यवस्था पर प्रश्न उठाकर अपनी ही सरकार को अप्रत्यक्ष तरीके से घेरने वाले विधायकों को सत्ता और भाजपा संगठन की ओर से कड़ी चेतावनी दी गई है। दो दिन के भीतर पांच विधायकों ने अलग-अलग विषय में कानून-व्यवस्था और अधिकारियों द्वारा उनकी उपेक्षा को लेकर बातें कहीं जो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। मैहर की बेटी की रूस में मौत रूस में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही मैहर की सृष्टि शर्मा की सड़क हादसे में शुक्रवार सुबह मौत हो गई। यह जानकारी उसके साथ रहकर पढ़ने वाली छात्रा जोया ने दी। जोया भी मैहर निवासी है। सृष्टि के साथ रहकर पढ़ाई कर रही है। नर्मदा के बैकवाटर में डूबी रावण की तपस्थली भगवान श्रीराम के साथ युद्ध करने वाले लंका के राजा महाबली रावण भाई कुंभकर्ण और पुत्र मेघनाद ने नर्मदा नदी के तट पर तपस्या की थी। यह स्थान वर्तमान मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में है। दुर्भाग्य से ये तपस्थली नर्मदा नदी के बैकवाटर में डूब गई हैं। प्रदेश में रावण दहन पर बारिश का साया दशहरा के दिन मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया। मानसून खत्म हो चुका है लेकिन लगातार तीन दिन से जारी बारिश ने रावण दहन कार्यक्रमों के आयोजकों के पसीने छुड़वा दिए हैं। इंदौर समेत पूरे मप्र में कई जगह रावण पूरी तरह से भीग गए हैं और कई जगह वाटर प्रूफ होने के कारण बच गए हैं। आईपीएस योगेश देशमुख बने एडीजी इंटेलीजेंस प्रदेश सरकार ने करीब दो सप्ताह से खाली पड़े एडीजी इंटेलीजेंस के पद पर 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी योगेश देशमुख की नियुक्ति कर दी है। शुक्रवार देर रात गृह विभाग ने योगेश देशमुख को एडीजी इंटेलीजेंस बनाने के आदेश जारी किए। इससे पहले जयदीप प्रसाद इस पद पर कार्यरत थे। दशहरा के जश्न में भोपाल में जारी ट्रैफिक एडवाइजरी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज शनिवार 12 अक्टूबर दशहरा पर्व पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. कई स्थानों पर रावण दहन होगा. इस दौरान करीब 20 से 25 स्थानों रावण के बड़े पुतलों का दहन होगा. शहर में श्रीराम विजय रथयात्रा भी निकाली जाएगी. यात्रा को देखते हुए भोपाल में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. हरियाणा में कांग्रेस की हार पर दिग्गी राजा ने उठाया सवाल हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार 11 अक्टूबर को एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा ईवीएम की मौजूदा व्यवस्था के कारण मतदाता के रूप में उनका संवैधानिक अधिकार छिन चुका है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तरह हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी डाक मतपत्रों की गिनती में कांग्रेस अधिकांश सीटों पर जीती थी. इंदौर में ABVP ने थाने का घेराव कर की नारेबाजी इंदौर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जमकर बवाल किया. कार्यकर्ताओं ने भंवरकुआं थाने का घेराव कर नारेबाजी की है. प्रदर्शनकारी टीआई को निलंबित करने की मांग कर रहे थे. थाने के घेराव की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आरोप था कि नशे की हालत में छात्रों ने गरबा कार्यक्रम के दौरान रुकावट पैदा की है. बीजेपी की सदस्यता पर कांग्रेस ने कसा तंज कांग्रेस ने बीजेपी की सदस्यता अभियान पर तंज कसा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने एक्स पर लिखा कि ड्रग्स तस्करी में बीजेपी नेता हरीश आंजना और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की पाई गई स्पष्ट संलिप्तता के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी अब मंडल अध्यक्ष की अनुशंसा पर ही सक्रिय सदस्यता देगी. महाराष्ट्र पर मंदिर में युवक ने रेता गला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक युवक ने अपनी ही बलि चढ़ाने की कोशिश की। शुक्रवार को अष्टमी पर हवन-पूजन का कार्य चल रहा था तभी उसने हसिए से अपने गले पर वार कर लिया। मंदिर के पुजारी और अन्य लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार जारी है।