दशहरा पर्व को देखते हुए राजधानी देहरादून में अग्निशमन विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी सुरेश चंद्र रवि ने बताया कि बिना प्रशासन की अनुमति के कहीं पर भी रावण के पुतले का दहन नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पर इस तरह के आयोजन होते हैं उसके लिए जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति मिलने के बाद ही वहां पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है। इसके अलावा पुतला दहन से पहले कई तरह से सुझाव भी दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पर भी ज्यादा भीड़भाड़ की संभावना होती है वहां पर पहले से ही फायर टेंडरों को नियुक्त करते हैं। पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी दुर्गा अष्टमी व रामनवमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है इस बार एक ऐसा संयोग बन रहा है कि दुर्गा अष्टमी और रामनवमी एक साथ मनाई जा रही है आज सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है तो वहीं घर-घर आज कन्याओं को भोजन करा कर उनका आशीर्वाद लोग प्राप्त कर रहे हैं आज सुबह से ही कन्याओं की टोलिया घर-घर जा रही है और भोजन ग्रहण कर रही है नवमीं के मौके पर देशभर में कन्याओं का पूजन किया जा रहा है। राजधानी देहरादून में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राधा कृष्ण मंदिर में 151 कन्याओं का पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ऐसा अकेला देश है जहां कन्या को पूजा जाता है। नवरात्रों में विशेष कर कन्याओं का पूजन होता है। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी द्वारा प्रवर समिति का कार्यकाल 1 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का कहना है की सरकार जानबूझ कर प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ा रही है सरकार की मंशा ही नहीं है की निकाय चुनाव समय पर संपन्न हो । वार्डो में कुछ काम नही हुए है सरकार चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से घबराई हुई है और प्रवर समिति का कार्यकाल एक महीने के लिए और बढ़ाना तो साफ संकेत देता है की सरकार निकाय चुनाव टालना चाहती है। उत्तराखंड में होने वाले आगामी निकाय चुनाव और उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है पार्टी के सभी कार्यकर्ता 24 घंटे जनता के बीच में रहते हैं और पूरे साल गांव गांव घर घर जाकर लोगो से बीच में कार्य करती है पार्टी आगामी होने वाले निकाय चुनाव उपचुनाव और जिला पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करेगी क्योंकि पार्टी सदा उत्तराखंड की जनता के लिए हर तरीके से समर्पित है और पहले जिस तरीके से जनता का समर्थन पार्टी को मिल रहा है वैसा ही समर्थन आगामी उपचुनाव निकाय चुनाव और जिला पंचायत चुनाव में भी मिलेगा और भारतीय जनता पार्टी को जीत भी मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास पर शारदीय नवरात्रि के नवम् दिवस पर अष्ट सिद्धियों की दात्री माँ सिद्धिदात्री की आराधना कर समस्त लोक कल्याण हेतु प्रार्थना की साथ ही सम्पूर्ण विधि-विधान से देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया। उन्होंने नवरात्रि के पावन अवसर पर कहाँ की आदिशक्ति माँ भगवती समस्त प्रदेशवासियों का कल्याण करें और उन्हें सुख शांति और समृद्धि प्रदान करें ऐसी कामना करता हूँ। इस अवसर पर उनका पूरा परिवार भी मौजूद रहा । खबर उत्तरकाशी गंगोत्री धाम से है जहां आज मां गंगा के कपाट शीतकाल के लिए बंद करने की तिथि अष्टमी नॉमिनी के दिन निकल गया l मां भगवती गंगे के कपाट श्री गंगोत्री धाम में शीतकाल के लिए 2 नवंबर को 12:14 पर अभिजीत मुहूर्त में बंद कर दिए जाएंगे और मां भगवती गंगे के डोली गंगोत्री से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम भगवती मंदिर मारकंडे के पास निवास करेगी और 3 नवंबर को मां भगवती गंगे की डोली मुखवा में शीतकालीन प्रवास में विराजमान हो जाएगी तत्पश्चात मन बहुत गैंग के दर्शन उखिमट मुखवा में किए जायेगे l