इस्तीफे की बात से पलटे विधायक पटेरिया मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी से बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। यह कदम उन्होंने एक डॉक्टर के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराने में असफलता के चलते उठाया था। इस्तीफा वापस लेने के बाद उन्होंने कहा ष्वह आक्रोश में लिया गया कदम था. एफआईआर दर्ज हो गई है अब इस्तीफे का कोई विषय नहीं है. उज्जैन कलेक्टर ने लगाया मदिरा का भोग! डच् के उज्जैन में नवरात्रि की महाअष्टमी पर शुक्रवार को शासकीय नगर पूजा की गई। कलेक्टर नीरज सिंह ने चौबीस खम्बा माता मंदिर में महामाया और महालया माता को मदिरा का भोग लगाकर पारंपरिक पूजन किया। नगर पूजा की यह परंपरा राजा विक्रमादित्य के समय से चली आ रही है। इसके लिए आबकारी विभाग शराब की 31 बोतल निरूशुल्क राजस्व विभाग को देता है। भोपाल में चौथी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत राजधानी में चेतक ब्रिज के नजदीक स्थित एक होटल की चौथी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत हो गई। 18 वर्षीय छात्र गुजरात के गांधीनगर से अपने दोस्तों के साथ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल में स्पोर्ट्स इवेंट्स में शिरकत करने आया था। घटना गुरुवार रात की है। छात्र उस वक्त होटल के कमरे में अपने दोस्तों के साथ मौजूद था। इसी दौरान वह पीछे की ओर बालकनी में गया और रेलिंग से गिरकर उसकी मौत हो गई। सागर में नौ रूपों में सजा मां का दरवार शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. जहां पंचायत दुर्गा समिति ने दिव्य आलोकिक मनोहारी अति सुन्दर अदभुत 51 फुट ऊची झांकी मे नो दिव्य रूपो विराजमान है। पूजा पंडालों में मंत्रों के बीच माता के पट खोले गए जिससे नगर और गांव में देवी गीत गूंज उठे। देवरी विधानसभा की ग्राम पंचायत महाराजपुर में माता रानी के नौ रूपों का स्वरूप दिया गया है। थाने में रखे श्सबूतोंश् को खा गए चूहे मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक गैर इरादतन हत्या के मामले में सबूतों के नष्ट होने पर इंदौर पुलिस को खूब फटकार लगाई है. कोर्ट में पुलिस ने दावा किया कि इस मामले के महत्वपूर्ण सबूतों सहित 29 सैंपल चूहों ने काटकर नष्ट कर दिए हैं. इसपर कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा अगर राज्य के बड़े पुलिस थाने में ये हाल है तो छोटे थानों में रखे सबूत कितनी दयनीय स्थिति में होंगे? मध्य प्रदेश में जिला कलेक्टर समेत 6 प्।ै का ट्रांसफर मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने गुरुवार को प्रशासनिक सर्जरी की है. दो जिलों के कलेक्टर समेत 6 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से तबादला आदेश जारी हुआ है. प्रदेश सरकार ने दो जिलों के कलेक्टर बदल दिए हैं. श्योपुर के कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को निवाड़ी भेजा गया है. निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को राज्य कृषि विपणन बोर्ड में अपर संचालक के पद पर तैनात किया गया है. जीतू पटवारी ने सरकार से सीधे पूछे 6 सवाल मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दिल्ली में प्रेस कान्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश में बढ़ते अपराध और ड्रग्स कारोबार पर सवाल उठाए हैं। जीतू पटवारियों ने कहा एमपी की राजधानी भोपाल में ड्रग का बड़ा कारोबार पकड़ाया है। जहां से देशभर के युवाओं को नशे में धकेला जा रहा है। उन्होंने कहा - कहा उपमुख्यमंत्री का करीबी ड्रग्स कारोबार सरगना है। लेकिन पीएम उनसे इस्तीफा क्यों नहीं ले रहे? सीएम मोहन यादव ने किया कन्या-पूजन सीएम मोहन यादव ने आज शारदीय नवरात्रि की नवमी के अवसर पर सीएम हाउस पर कन्या-पूजन किया है. कन्या भोज के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कन्याओं को स्नेह पूर्वक भोज्य सामग्री परोसते हुए उनकी रूचि के अनुरूप मिष्ठान भी खिलाया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कन्या भोज के बाद सभी कन्याओं को दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया।