उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (अ०प्रा०) आज श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे l राज्यपाल लै०ज० गुरुमीत सिंह आज सुबह हेली से करीब 9 बजकर 45मिनट पर कांजिला हैलीपेड घांघरिया पहुंचे जहां उनका जिला प्रशासन ने स्वागत किया जिसके पश्चात राज्यपाल लै०ज० गुरमीत सिंह घोड़े पर सवार होकर श्री हेमकुंड साहिब रवाना हुए l हेमकुंड साहिब पहुंचने पर माननीय राज्यपाल उत्तराखंड का गुलदस्ते के साथ स्वागत किया l बीते दिनों मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिले के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं के ओचत निरीक्षण के क्रम में रायपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी ओचत निरीक्षण किया गया। इस दौरान मिली शिकायतों के आधार पर उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि बाहर से जांच व दवाएं मरीजों को ना लिखी जाए साथ ही सख्त हिदायत भी दी कि भविष्य में यदि ऐसा होता पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। गांधी चौक पर चाय में थूकने के बाद चाय परोसने का वीडियो वायरल होने के बाद जगह-जगह इसकी कड़ी निंदा की जा रही है वहीं आज भारतीय जनता पार्टी बजरंग दल और अन्य संगठनों द्वारा इसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित किया गया है वहीं शहर में सत्यापन की भी मांग की गई है लाइब्रेरी चौक पर चाय की थैली लगने वाले एक व्यक्ति द्वारा चाय में थूक कर एक पर्यटक को चाय दी गई विरोध करने पर उसके द्वारा धमकी भी दी गई इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड वर्तमान पेराई सत्र में भी गन्ना मूल्य यूपी से अधिक ही देगा इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के संगठन एवं प्रशासन के उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि अगर मंत्री कह रहे हैं कि यूपी से ज्यादा गन्ना मूल्य देंगे तो इसकी घोषणा अभी तक क्यों नहीं कोरी घोषणा करने से किसानों का भला नहीं होगा l जल्द सरकार को किसानों के बारे में सोचना होगा। नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत हेतु आज प्रत्येक वार्ड में 35 वाहनों को रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम अपने परिक्षेत्र में लगातार फॉगिंग व लार्वा छिड़काव तो कर ही रहा है लेकिन उनके प्रयासों को और बेहतर करने को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग को भी 10-10 फॉगिंग मशीन व लार्वा स्प्रे दिया गया है जिनका काम कल से शुरू हो जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजपुर रोड पर बहल के चौक के पास स्थित विदेशी शराब की दुकान को मंगलवार सुबह 15 दिन के लिए निलंबित किया। बकायदा तालों पर सील लगाकर इसे बंद भी कर दिया था लेकिन शाम को स्टे ऑर्डर लेकर दुकान खोले जाने लगी। इसकी भनक लगते ही कांग्रेस नेत्री सुनीता प्रकाश आसपास की महिलाएं के साथ दुकान के बाहर पहुंच गई। उनके विरोध कर दुकान के ताले नहीं खुलने दिए।