Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Oct-2024

कांग्रेस पिछले 15 वर्षों से लगातार मिठाइयों को ऑर्डर दे रही हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा शानदार जीत की साथ सत्ता की ‘हैट्रिक’ लगाई है. रिजल्ट आने से पहले कांग्रेस ने जीत की उम्मीद के साथ जलेबी का ऑर्डर दिया था. इसे लेकर अब छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पिछले 15 वर्षों से लगातार मिठाइयों को ऑर्डर दे रही है लेकिन ऑर्डर उठा नहीं पा रही है. उनका काम नहीं चल पा रहा है. छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले अमरजीत भगत ने भी हार पर मूंछ मुंडवाने का दावा किया था. इसे लेकर मंत्री केदार कश्यप ने चुटकी लेते हुए कहा कि मूंछ कटवाने की बात हुई थी बाद में पता चला कि मूंछ छटवाया है. जिनकी मूंछ को जनता ने ही काट दिया है वो तो अब मूंछ दिखाने के लायक भी नहीं रहे. जम्मू कश्मीर में आए परिणाम को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि हमारा जो परफॉर्मेंस था उससे वहां वोट प्रतिशत बढ़ा है. भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. आने वाले समय में बेहतर काम करेंगे क्योंकि जम्मू कश्मीर भारत का ही अंग है. नरेंद्र मोदी की जो भी योजनाएं हैं उनका वहां कार्य नजर आया है. छत्तीसगढ़ में महतारी सदन के निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है. इसे लेकर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि पंचायत मंत्री ने हमारी माता बहनों को सशक्त करने के लिए लगातार नई योजना बनाई है. निश्चित तौर पर माता बहनों के लिए कार्य किया है और इसी दिशा में महतारी सदन की भी स्वीकृति दी है. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस पर मंत्री केदार कश्यप निशाना साधते हुए कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चुने जाने को लेकर विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए देश में नेता खोजना मुश्किल हो चुका है. कांग्रेस के बड़े नेता ही सर दर्द बन चुके हैं. छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर में चलाए जा रहे हैं नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा के जवानों को लगातार सफलताएं मिल रही है नक्सल उलूम अभियान एवं आत्मसमर्पण हेतु छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर कांगेर वेली एरिया कमेटी सक्रिय एक लाख रुपये के इनामी सहित चार नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। कांकेर जिले के पखांजुर में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के अवसर पर बांदे वन विभाग ने निकाली बाईक रैली एवं लोगों को वन्य प्राणी के प्रति सुरक्षा और जागरूक कर संरक्षण का दिया संदेश दिया।