मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत के आदेश पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। कटनी के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश धरमिंदर सिंह को हाई कोर्ट का नया रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है जबकि मनोज कुमार श्रीवास्तव को भोपाल के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित किया गया है। कई अन्य न्यायाधीशों और अधिकारियों के भी पद परिवर्तन किए गए हैं। मानसून की वापसी फिर बारिश का अलर्ट मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों से मानसून की वापसी हो चुकी है जिससे रात का तापमान गिरने लगा है। मंगलवार को धार में सबसे कम 19.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। हालांकि नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। दशहरे पर सीएम मोहन यादव की इंदौर को सौगात इंदौर शहर के लोगों को दहशरे पर नए फ्लाइओवर मिलने जा रहे है। सीएम डॉ. मोहन यादव फूटी कोठी भंवरकुआं फ्लाईओवर सहित लवकुश चौराहे और खजराना चौराहे पर बने फ्लाइओवर की एक भुजा का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण के बाद इन चौराहों से वाहनों का आवागमन आसान हो जाएगा और वाहनों को चौराहों पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी। नए विंटर शेड्यूल में कई उड़ाने होगी बंद इंदौर से वाराणसी के लिए 7 महीने पहले 31 मार्च से शुरू हुई इंडिगो की फ्लाइट 26 अक्टूबर को आखिरी फेरा लगाएगी। नए विंटर शेड्यूल में इसे बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस फ्लाइट के बंद होने से अब इंदौर से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को दिल्ली होते हुए वाराणसी के लिए फ्लाइट लेनी होगी। सीएम और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष आज ग्वालियर-चंबल प्रवास पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा बुधवार 9 अक्टूबर को ग्वालियर-चंबल अंचल के प्रवास पर रहेंगे। श्योपुर मुरैना और ग्वालियर के कार्यक्रमों में शामिल होकर अंचल में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। मेयर का चालान काटने पर इंस्पेक्टर का ट्रांसफर खंडवा में मेयर की गाड़ी का चालान काटने के महीने भर के भीतर ट्रैफिक इंस्पेक्टर सौरभ सिंह कुशवाह का तबादला हो गया है। मंगलवार को जारी आदेश में कुशवाह को पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच कर दिया गया है। दरअसल 13 सितंबर को कांग्रेसियों के कहने पर इन्होंने नगर निगम में खड़ी मेयर की गाड़ी का चालान काटा था। अब प्रदेश में लागू होगी नई नियमावली मध्य प्रदेश सरकार गुरुवार से प्रदेश में नए नियम लागू करने वाली है। जिसके तहत संपत्ति की रजिस्ट्री कराने के लिए अब गवाह साथ लेकर आने की जरूरत नहीं है। कई दस्तावेजों के पंजीयन के लिए उप पंजीयक कार्यालय में उपस्थित होने की जरूरत भी नहीं रहेगी। खरीदार और विक्रेता की पहचान ई-केवाईसी के जरिए हो सकेगी। साइबर फ्रॉड में बुजुर्ग से ठगे 46 लाख इंदौर में एक बार फिर से डिजिटल अरेस्ट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें साइबर अपराधियों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अपने जाल में फंसाकर पांच दिन तक डिजिटल रूप से बंधक बनाकर 46 लाख रुपये की ठगी कर ली है. महिला शहर में अकेली रहती थी। सम्पदा पोर्टल का शुभारंभ करेंगे CM मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के सम्पदा पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 1 बजे यह कार्यक्रम होगा। भोपाल में भड़के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बीजेपी और कांग्रेस को भरोसा तोड़ने वाले दल बताए हैं। वह मंगलवार को गौ-ध्वज की स्थापना करने भोपाल के झरनेश्वर मंदिर पहुंचे। शंकराचार्य ने लोगों से अपील की कि अब ऐसी पार्टी को ही वोट दें जो गो-हत्या पर प्रतिबंध लगाए।