एमपी में बारिश ने बरसाई खुशियाँ मध्य प्रदेश में इस बार जबरदस्त मानसूनी बारिश हुई है। इससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है। इस बार गेहूं का रकबा बढ़ने की उम्मीद है। पिछले रिकॉर्ड में अधिकतम 95 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बोवनी हुई थी लेकिन इस बार 15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र बढ़कर 110 लाख हेक्टेयर पहुंचने की संभावना है। बाबा महाकाल का नए शहर में होगा आगमन विजया दशमी पर्व के अवसर पर 12 अक्टूबर शनिवार को शाम चार बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से बाबा महाकाल की सवारी नए शहर में भ्रमण के लिए आएगी। चांदी की पालकी में भगवान महाकाल विराजित होकर विभिन्न मा से होकर दशहरा मैदान पहुंचेंगे। यहां पर शमी पूजन के बाद सवारी वापस महाकाल मंदिर लौट जाएगी। मंदिर परिसर के बाहर सशस्त्र पुलिस बल के जवान राजाधिराज महाकाल को सलामी देगें। बनाया दबाव रद्द हो जायेगी मान्यता भोपाल शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर कड़े आदेश लागू किये है. भोपाल के किसी भी स्कूल ने पेरेंट्स पर यूनिफॉर्म या बुक्स के लिए दबाव डाला तो स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। स्कूल संचालक प्राचार्य के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा। सीबीएसई और आईसीएसई की मान्यता रद्द करने के लिए प्रस्ताव बनाएंगे। बुधनी उपचुनाव से पहले मोहन यादव का भव्य रोड शो मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की कमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संभाली है आज उन्होंने बुधनी में मुख्यमंत्री हितग्राहियों को लाभांवित कर भेरुण्डा में विशाल रोड किया। बुधनी विधानसभा के भैरुंदा में ग्राम विकास सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान शामिल हुए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 89 दिन में चौथी बार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर जा रहे हैं. एमपी में सुनवाई की आस में 4 बार के MLA विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की शिकायत लेकर विधायक प्रदीप लारिया अनेक दप्रदीप लारियाफा पत्र लिख चुके हैं. उन्होंने कहा कि गांव हो या मोहल्ला अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. अवैध गतिविधि की रोकथाम का मुद्दा बीजेपी विधायक प्रमुखता से उठाते रहे हैं. प्रशासन को पत्र लिखने के अलावा विधानसभा में भी अवैध शराब की बिक्री और जुआ सट्टा पर बात रख चुके हैं. माता के दर्शन को निकले परिवार के साथ बड़ा हादसा बड़वानी में बिजासन माता के दर्शन करने मंदिर जा रहे पति-पत्नी और नाती का एक्सीडेंट हो गया। सड़क किनारे खड़े होकर चाय पी रहे तीनों को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। पिकअप महिला को 150 फीट तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। छिटककर दूर गिरने से एक साल के बच्चे की जान बच गई। बच्चा अस्पताल में भर्ती है। किसानों को नहीं आने दी जाएगी परेशानी - सिंधिया शिवपुरी जिले में खाद की कमी को लेकर किसानो को आये दिन कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया है। उन्होंने कहा - शिवपुरी जिले में खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी। मेरे संज्ञान में यह मामला आया तो मैंने अपने प्रयासों से केंद्रीय मंत्रालय से बात कर 1300 मैट्रिक टन खाद की व्यवस्था की है।