Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Oct-2024

दून पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के चलते नशा तस्कर लगातार सलाखों के पीछे भेजे जा रहे हैं। इसी संबंध में होटल ढाबों रेस्टोरेंट में चेकिंग के दौरान पुलिस को गोपनिय सूचना प्राप्त हुई की कोबरा गैंग का मुख्य पेडलर देहरादून पहुंचा है जिस पर पुलिस द्वारा कुठालगेट स्थित बेरियर पर एक विदेशी नागरिक नासूर जेहरान को 68 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया जिसकी कीमत 50 लाख बताई गई है। जनपद पौड़ी के अगरोड़ा क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक को विजिलेंस की टीम द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर गया। पुश्तैनी भूमि को अपने नाम दर्ज करवाने के मामले में अगरोड़ा क्षेत्र के कानून को कैलाश रवि विजिलेंस की टीम के हत्थे चढ़ गए। शिकायतकर्ता अजय चंद्रा अण्थवाल की शिकायत पर बीते शनिवार को सतर्कता विभाग की टीम ने राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि को गिरफ्तार किया था। जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता अजय चंद्रा अण्थवाल ने परंपरागत ढंग से खाता खतौनी को उनके नाम पर करने की एवज में ₹15000 की रिश्वत लेते हुए कानूनगो को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने देहरादून के डोभालवाला और बकरालवाला में सड़कों और छोटी बिंदाल नाले का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होने बदहाल स्थिति के लिए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत हजारों करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी सड़कें बदहाल है। इसके अलावा नदी नालों की सफाई नहीं हो रही है। इसकी वजह से डेंगू समेत अन्य बिमारियों के फैलने का डर है लेकिन सरकार इसके सुधार में कोई ध्यान नहीं दे रही है। हरिद्वार पुलिस लगातार वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर वाहन चोर गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम कर रही है। सिडकुल पुलिस ने थाना क्षेत्र से दौराने चेकिंग दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 02 सदस्यों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया।जिनकी निशांदेही पर चोरी की अन्य 11 मोटर साइकिलें बरामद की गई।बरामद मोटर साइकिलों में 07 मोटर साइकिलें सिडकुल थाना क्षेत्र से व 02 रानीपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। अन्य मोटर साइकिलों के बारे में जानकारी की जा रही है।दोनो आरोपी कम पढ़े लिखे व नशे के आदी हैं। दोनो सिडकुल क्षेत्रांतर्गत कंपनी में नौकरी करते है नशे की लत व महंगे शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। प्रवर समिति की बैठक के बाद निकाय चुनाव की अधिसूचना अगले महीने तक जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। संभवत 10 नवंबर तक निकाय को लेकर अधिसूचना जारी हो सकती है जिसे लेकर राज्य मंत्री मधु भट्ट का कहना है की सरकार और भाजपा संगठन दोनो ही निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है और चुनाव आयोग जब भी तारीखों का ऐलान करेगा हम पूरे दम खम के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे। क्योंकि चुनाव एक संवैधानिक प्रक्रिया है और जब भी चुनाव आयोग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली जाएगी तब हम मैदान में उतरने को तैयार हैं। बरसात के कारण उत्तराखंड में सड़के टूटी है।.. उसको लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारी को साफ तौर से निर्देश दिए है।.. मुख्यमंत्री ने कहा है कि 15 अक्टूबर तक किसी भी हालत में सड़कों का कार्य पूरा कर लिया जाए।... जब भाजपा के वरिष्ट नेता ज्योति प्रसाद गैरोला से सड़कों को लेकर लापरवाही अधिकारियों के खिलाफ सवाल पूछा गया?.. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा प्रशासन बहुत चुस्ती के साथ सारे सड़कों को जल्द बनाने का कार्य पूर्ण करेगा। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री के इस आदेश को क्या उत्तराखंड के अधिकारी खरा उतर पाएंगे