Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Oct-2024

मध्य प्रदेश की धरती उगल रही सोना! बुरहानपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। असीरगढ गांव के पास इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए खुदाई हो रही है। चर्चा है कि खुदाई के दौरान एक खेत से मुगलकालीन सोने-चांदी के सिक्के निकल रहे हैं। खेत मालिक और मजदूर भी सिक्के मिलने की बात से उत्साहित होकर खुदाई में जुटे हैं। हालांकि अधिकारी गण इस मुद्दे पर अभी कुछ नहीं कह रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम मोहन की बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेंगे। इस मीटिंग में एमपपी के सीएम मोहन यादव भी शामिल होंगे। इसमें छत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश बिहार झारखंड तेलंगाना ओडिशा और महाराष्ट्र के सीएम भी शामिल होंगे। प्रदेश में राजनीतिक फेरबदल की सियासत तेज मुख्यमंत्री मोहन यादव के दिल्ली दौरे से राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। नवरात्रि के दौरान ही सूची जारी होने की उम्मीद है। मध्य प्रदेश में निगम मंडल प्राधिकरण और आयोगों में नियुक्तियों की कवायद लंबे समय से चल रही है।  राजधानी भोपाल में कांग्रेस का कैंडल मार्च आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोमवार को बेटी बचाओ अभियान के तहत भोपाल में कैंडल मार्च करेगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा इस दौरान 25 घंटे का उपवास करेंगे। उनका यह उपवास 8 अक्टूबर सुबह 11 बजे से शुरू होगा। हक को पाने की आस में नवनियुक्त शिक्षक मध्यप्रदेश के हजारों नवनियुक्त शिक्षकों को सौ प्रतिशत वेतन एवं स्वैच्छिक स्थानांतरण का इंतजार आज भी करना पड़ रहा है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी नवनियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों को पूरा वेतन प्रदान करने का फैसला लिया था। राजधानी में ड्रग्स बना रही कंपनी का पर्दाफाश भोपाल में गुजरात एटीएस और एनसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। प्लॉट नंबर- 63 कटारा हिल्स स्थित निजी फैक्ट्री में छापा मारा गया जहां 1814 करोड़ की एमडी और उसे बनाने वाला सामान बरामद किया गया। 24 घंटे से राजधानी में दिल्ली एटीएस एनसीबी और गुजरात एटीएस की टीम मौजूद है। पद्मश्री दुर्गा बाई व्याम ने ली BJP की सदस्यता पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित दुर्गा बाई व्याम बीजेपी में शामिल हो गई हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. मुख्यमंत्री  मोहन यादव ने दुर्गा बाई के विचारों और उनकी रानी दुर्गावती के प्रति समर्पण की सराहना की जो उनके बीजेपी में शामिल होने के फैसले में मददगार बनी हैं. राजनीतिक वजन कम नहीं होना चाहिए इंदौर मे फिजिकल फिटनेस और अपने वजन कम होने के सवाल पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा शरीर का वजन भले कम हो जाए लेकिन राजनीतिक वजन कम नहीं होना चाहिए. इंडिया मैराथन की औपचारिक घोषणा के दौरान विजयवर्गीय ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. गरबे के वीडियो पर BJP-VHP ने की कार्रवाई की मांग शिवपुरी शहर के होटल में आओ जीत गरबा नाइट को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. उनका आरोप है कि अश्लील गानों पर गरबा आयोजित किया गया जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई है.बीजेपी नेताओं का कहना हैं कि शिवपुरी जैसे शहर में इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.