मुनिकीरेती पुलिस और सीआईयू की टीम ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन किलो चरस बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपए बताई गई है। मामले का खुलासा पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त राज्य के सपने को साकार करने की दिशा में पुलिस काम कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस और सीआईयू की टीम ने तपोवन में चरस सप्लाई करने पहुंचे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान शुभम और आदित्य के रूप में हुई है। जो जिला हरिद्वार के रहने वाले हैं प्रदेश में धामी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में दो मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत तो हुई है लेकिन मेडिकल स्टाफ चिकित्सक डॉक्टर की अभी तक दरकार है। जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार चिकित्सा को बेहतर करने को प्रयासरत है चाहे वह नियुक्ति से संबंधित हो या पद सृजन करने से संबंधित सभी सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है और सरकार की मंशा स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदेश में बेहतरीन करने को लेकर स्पष्ट है। वक्फ बोर्ड 2024 संशोधन बिल की तैयारी चल रही है जिसको लेकर राजनीतिक दलों में तीखी हलचल देखने को मिल रही है। वही वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन को लेकर उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी का कहना है यह बहुत जरूरी था क्योंकि तीसरे नंबर की संपत्ति मुसलमानो के पास होने के बावजूद वह गरीब है और उनका एजुकेशन लेवल नीचे गिरता जा रहा है यह सोचने का विषय है । मुफ्ती समून कासमी ने सीधे तौर पर इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वह बोर्ड की संपत्ति को खुर्द बूर्द किया है अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने अपने लोगों को बोर्ड में बैठकर तमाम बड़ी संपत्तियों को बेचा गया है स्मार्ट मीटर और फसलों के दामों में वृद्धि किए जाने की मांग को लेकर विगत एक अक्टूबर को हुई भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत पर पुलिस ने सैकड़ों किसानों पर मार्ग बाधित किए जाने के आरोप मे मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद किसान उग्र हो गए है। प्रशासन के इस रवैए से नाराज किसानों ने मंगलौर क्षेत्र मे प्रेस वार्ता कर प्रशासन से आरपार की लड़ाई किए जाने की चेतावनी दी है। प्रेस वार्ता में पहुंचे भाकियू के प्रदेश गढ़वाल अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की किसान अपने हक के लिए सड़को पर उतर रहा है सरकार किसानों का शोषण कर रही किसान इसका विरोध करती है हरिद्वार ऋषिकेश और तपोवन के बीच मेट्रो रेल चलने की उम्मीद फिर से जागी है। उत्तराखंड मेट्रो रेल शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने हरिद्वार ऋषिकेश तपोवन के बीच सफर करने वाले लोगों से राय जानने के लिए सर्वे करना शुरू किया है। सर्वे करने की जिम्मेदारी दिल्ली की कंपनी यूएमटीसी को दी गई है। इस कंपनी के 20 कर्मचारी श्यामपुर कोयल घाटी तपोवन और देहरादून बाईपास मार्ग स्थित छिद्दरवाला में मेट्रो रेल को लेकर लोगों से राय लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर ही हरिद्वार ऋषिकेश और तपोवन के बीच मेट्रो चलने की उम्मीद प्रबल होगी।