Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Oct-2024

नवरात्रि में लाड़ली बहनों को सीएम की सौगात मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की किस्त के 1250 रुपये आज बहनों को खाते में आएंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव दमोह के सिंग्रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के जरिए एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खाते में यह राशि भेजेंगे। इस बार त्योहार को देखते हुए योजना की किश्त पहले जारी की जा रही है। कृषि मंत्री शिवराज के राज्य में खाद की कमी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृहराज्य में खाद कमी की खबरें आ रही हैं। प्रदेश के साथ शिवपुरी जिले में रबी सीजन की बुवाई का काम शुरू हो चुका है। इस बीच जिले में खाद की कमी से किसान परेशान हैं। जिले की पोहरी तहसील के खाद केंद्र में तो किसान लंबी-लंबी लाइनों में लगे देखे गए। इंदौर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ने की धमकी इंदौर के देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद एयरपोर्ट सहित पूरे इलाके में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाली फ्लाइट्स में सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं। हालांकि ई-मेल भेजने वाले के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। इंदौर एयरपोर्ट को पिछले 10 महीने में पांचवीं बार धमकी मिली है। एमपी में गर्मी बढ़ी लोग परेशान मानसून पीरियड खत्म होते ही मध्यप्रदेश में मार्च-अप्रैल जैसा मौसम हो गया है। दिन में सूरज की तपिश से लोग बेहाल हो रहे हैं। ग्वालियर और खजुराहो में टेम्परेचर 36 डिग्री के पार है। वहीं भोपाल गुना दमोह रीवा सतना-टीकमगढ़ में भी पारा 35 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है। इंडिया बांग्लादेश मैच ग्वालियर बंद का आवाहन ग्वालियर में कल यानी 6 अक्टूबर को होने जा रहे भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच का हिंदू महासभा कड़ा विरोध कर रही है। हिंदू महासभा का कहना है कि बांग्लादेश में बने हालात में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। महिलाओं के साथ गलत काम हो रहे हैं। महासभा ने मैथ के विरोध में ग्वालियर बंद का आवाहन किया है। गरबा पांडाल में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित रतलाम के गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। शहर के सभी गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं के गरबा परिसर में प्रवेश पर रोक के बैनर लगाए गए हैं। शहर के हिंदु संगठनों ने आयोजन समिति की सहमति से यह फैसला लिया है।इसके साथ ही शहर के काजी न्यू मुस्लिम महिलाओं को गरबा पांडाल में जाने को मना किया है। सिंग्रामपुर में मोहन कैबिनेट की बैठक आज सिंग्रामपुर में आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक के लिए मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दो हैलीपेड बनाए गए हैं जिनमें एक गुबरा के पास बना है जहां पर मुख्यमंत्री आएंगे। स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे महारानी दुर्गावती की आराध्य देवी मां भद्रकाली के दर्शन करने जाएंगे। एमपी में डिजिटल अरेस्ट : साइंटिस्ट से ठगे 71 लाख इंदौर में जालसाजों ने एक वैज्ञानिक को डिजिटल अरेस्ट करके 71 लाख रुपए की ठगी की है। डिजिटल अरेस्ट साइबर धोखाधड़ी का नया तरीका है जिसमें अपराधी ऑडियो या वीडियो कॉल करते हैं खुद को लॉ इन्फोर्समेंट अधिकारी बताते हैं और पीड़ितों को ठगने के लिए उन्हें उनके घरों में कैद कर लेते हैं। भारत आए बिना खरीदें आसानी से प्रॉपर्टी प्रदेश में संपदा 2.0 लागू होने के बाद रजिस्ट्रीकरण व स्टाम्प अधिनियम संशोधित किए थे। नए नियमों में ऑनलाइन व्यक्ति व प्रॉपर्टी की पहचान होगी। क्रेता और विक्रेता की पहचान आधार और पैन नंबर से ई-केवायसी की व्यवस्था है। ये नंबर बताने पर पूरी डिटेल यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मिलेगी। राजधानी में मिले डेंगू के 9 नए मरीज शुक्रवार को भोपाल में डेंगू के 9 नए मरीज सामने आए। बीते 4 दिनों में 31 डेंगू मरीज मिले हैं। राजधानी में डेंगू मरीजों का आंकड़ा अब 376 हो गया है। बारिश थमने के बाद तापमान बढ़ना मच्छरों के प्रजनन के लिए सबसे मुफीद मौसम होता है।