Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Sep-2024

प्रेम कहानी की याद में फिर खेला गया पत्थरों से खूनी खेल पांढुर्णा जिले में आज फिर परंपरा नाम मे खूनी खेल गया। यह खेल कई वर्षों से खेला जा रहा है। जिसमे अभी तक दो दर्जन से अधिक लोगों अपनी जान गंवा चुके है। यह खेल पांढुर्ना और सावरगांव के बीच जाम नदी के तट पर खेला जाता है। परंपरा के नाम पर यहां पत्थरबाजी की जाती है। इस वर्ष भी पत्थरबाजी की परंपरा में पांढुर्णा पक्ष के 200 से अधिक और सावरगांव तो 156 गोटमार खिलाड़ी घायल हो गए। यानी शाम तक घायलों की बात करें तो अब तक 400 से गोटमार खिलाड़ी घायल हुए हैं गोटमार मेला 1955 से लेकर अभी तक कई जानें ले चुका है। मृतक के परिवार आज भी इस परंपरा की यादों में गमगीन हैं। पांढुर्णा और सावरगांव के लोग इस मेले में पत्थरबाजी की परंपरा निभाते हैं जो अब तक कई माताओं के आंसू और सुहागों की टूटन का कारण बन चुकी है। सूदखोर से परेशान महिला ने जनसुनवाई में खुद पर डाला डीज़ल जनसुनवाई में चांदामेटा की कनीजा पति इमरान आलम ने जनसुनवाई में न्याय नहीं मिलने पर महिला ने खुद के ऊपर डीजल डाल कर आत्मदाह की कोशिश की । पीड़ित महिला ने बताया कि मेने बीमारी के चलते क्षेत्र के सूदखोर से 40 हजार रु. मकान गिरवी रख लिए थे लेकिन जब मैने 40 हजार सूत समेत वापस करने पहुंची तो सूदखोर मुझसे 3 लाख रु की मांग कर रहा है न देने पर मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर रहा है।इसकी शिकायत मैने पूर्व में भी कर चुकी है लेक़िन किसी भी प्रकार से मेरी मदद नही की जा रही है। इसी को लेकर आज जनसुनवाई में मेरे द्वारा यह कदम उठाया गया है। डिप्टी रेंजर ने आदिवासी युवक से मांगी रिश्वत युवक ने की शिकायत वन विभाग के अधिकारियों के लचर रवैया के चलते जंगलो में अवैध कटाई के मामले आए दिन सामने आते रहते है। वन विभाग के अधिकारी अवैध कटाई मामले की रोकथाम छोड़कर हर काम को बखूबी तरीके से अंजाम देता है। कुछ ऐसा ही मामला आज जनसुनवाई में आया है। जहां पर एक आदिवासी शिक्षक नितेश इरपाची सावरी रेंज में पदस्थ डिप्टी रेंजर कमला पाटिल पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा मुझ पर अवैध कटाई का झूठा आरोप लगाकर जबरन अपराध स्वीकार कराया है। और मुझसे मामले को रफा दफा करने के एवज में 3 लाख रु की रिश्वत मांगी गई है। वही इस मामले डिप्टी रेंजर साहिबा का कहना है कि मेरे ऊपर लगाये गए आरोप बेबुनियाद है। आरोपी को नाकेदार ने रंगे हाथ लकड़ी काटते हुए पकड़ा गया है । आरोपियों द्वारा नाकेदार के ऊपर हमला भी किया है । और नाकेदार का इलाज निजी अस्पताल में जांरी है। दो दिवसीय दौरे पर कल छिंदवाड़ा आएंगे नकुल कमलनाथ पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सांसद कल दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आएंगे। इस दौरान में वह दो दिनों तक पांढुर्ना छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेताओं मुलाकात करेंगे। साथ ही निर्धारित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे बता दे कि अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव के बाद यह कमलनाथ नकुलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा होगा। और कुछ दिनों पूर्व ही कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था । इससे यह कयास लगाए जा रहे है इस दौर के बाद छिंदवाड़ा और पांढुर्ना में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की रूपरेखा तैयार हो सकती है। जनसुनवाई में सुनी गई 75 आवेदकों की समस्यायें प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज 75 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से अनुकंपा नियुक्ति दिलाने जमीन का सीमांकन करने अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने फौती नामांतरण दर्ज करने विद्युत प्रदाय करने तथा विद्युत पोल लगाने आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी । शिव मंदिर में पूजन पाठ के उपरांत सांसद ने चलाया सदस्यता अभियान भारतीय जनता पार्टी के द्वारा देशभर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है । जिसमे भाजपा आलाकमान द्वारा जारी किए नम्बर पर मिस्ड कॉल कर आम नागरिक भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकता है।इसी क्रम में आज सांसद विवेक बंटी साहू ने कलेक्ट्रेट रोड ओर स्थित गुलाबरा शंकर मन्दिर में पूजन-पाठ करके अभियान की शुरुआत की गई । इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद संदीप सिंह चौहान समेत भाजपा के कई नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अभियान का उद्देश्य देशभर में अधिक से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ना है। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आम जनता को भाजपा की सदस्यता लेने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया है ताकि संगठन को और मजबूत बनाया जा सके। हर्षोल्लास से मनाया गया भाजपा जिलाध्यक्ष का जन्मदिवस भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का जन्मदिन उनके समर्थक और चाहने वालों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया। वे घर पर अपने शुभचिंतकों का इंतजार में रहे और उनके सभी समर्थक और शुभचिंतकों ने घर पहुंचकर बधाई प्रेषित की और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। इसी दौरान सांसद विवेक बंटी साहू और महापौर विक्रम आहाके ने भी उन्हें उनके घर पहुंचकर बधाई दी इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि मैं अपने शुभचिंतक और समर्थकों के प्रेम से अभिभूत हू।सभी का मैं हृदय से आभार मानता हू और आप सभी का स्नेह जीवन भर बना रहे ऐसी अपेक्षा करता हू।