क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश के लटेरी में बीजेपी कार्यकर्ता सागर लोकसभा सांसद लता को फर्जी मतदान का किस्सा सुना रहे थे जिसका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में वह कह रहे है लोकसभा चुनाव में मैंने और हमारी टीम ने लटेरी में 13 मतदान केंद्रों पर कांग्रेस का एक भी पोलिंग एजेंट बैठने नही दिया हम लड़े है उसके लिए ये कोई नही लड़ा. वहीं पास में से एक और आवाज आती है जिसमे कोई व्यक्ति कह रहा है कि 15 फर्जी वोट मैंने डाले थे. हमने फर्जी तरीके से मतदान किया था जेल जाते तो हम जाते. अब कांग्रेस कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है.