क्षेत्रीय
कटनी के वायरल वीडियो को लेकर राजनीति गर्माती जा रही है । थाने के वायरल वीडियो को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होंने बयान देते हुए कहा कि वायरल वीडियो उनके संसदीय क्षेत्र का है और जैसे ही वीडियो उनके और मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया वैसे ही उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित थाना प्रभारी समेत स्टाफ को जांच के बाद निलंबित कर दिया । वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इस पूरे घटनाक्रम पर छल कपट और झूठ की राजनीति कर रहे हैं उन्हें यह वीडियो दिखाई देता है लेकिन अन्य आरोपी उसी क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देते हैं । वह उन्हें दिखाई तक नहीं देता ।