शर्मनाक हालात : शहर में भीख मांगने निकले निगम अध्यक्ष इन दिनों नगर निगम में नेता आपसी लड़ाई में व्यस्त है और नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही चरम पर है । शहर के हालात यह है कि पिछले तीन दिनों से मोक्ष धाम में लकड़ियां खत्म हो चुकी है। शव जलाने के लिए लोगों को खासी परेशानी झेल रहे है। बड़ी विडंबना है कि जीते जी शहर में गंदगी सड़कों में गड्ढे जैसी परेशानियां में जीने वाले लोगों को मरने के बाद भी नगर निगम लकड़ी उपलब्ध नहीं कर पा रहा है। जबकि लकड़ी के लिए बाकायदा मोक्ष धाम में रुपए जमा कराए जाते हैं। इतना ही नहीं जिन गरीबों को मुफ्त में लकड़ी दी जाती है उन्हें भी मोक्ष धाम से लकड़ियां नहीं मिल रही है। उन्हें शवों को जलाने के लिए बाहर से लकड़ी खरीद कर लाना पड़ रहा है। इसी हालात को देखते हुए नगर निगम अध्यक्ष सोनू मागो खुद गुरुवार को लोगों के दाह संस्कार के लिए सड़कों पर भीख मांगने निकल गयें। और लोगों से हाथ जोड़ अपील कर रहे है कि मोक्ष धाम में लकड़ी उपलब्ध कराने में सहायता करें। बता दे कि मोक्ष धाम की तमाम व्यवस्थाएं नगर निगम की जिम्मे होती है। लकड़ी से लेकर कंडे तक उपलब्ध कराने और मोक्ष धाम की व्यवस्थाएं करने की जिम्मेदारी नगर निगम के पास है। जबकि बकयादा इसके लोई नगर निगम पैसे लेकर रशीद देता है। लेकिन नगर निगम के हालात मानो भगवान भरोसे हो गए। नेताओ की आपसी प्रतिस्पर्धा ने शहरवासियों के लिए एक और परेशानी सामने लाकर रख दी है। सौसर डकैती कांड का पुलिस ने किया खुलासा 8 शातिर गिरफ्तार कुछ दिनों पूर्व सौसर में कपास व्यापारी की घर हुई लूट का पुलिस ने गुरुवार शाम को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस डकैती कांड के मुख्य आरोपी समेत 7 लोग को गिरफ किया है। जिसमे एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी विदिशा और रायसेन जिले के है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए करीब 200 सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। सड़क’ के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण जताया विरोध बिछुआ में गुरूवार को खराब सड़क को सुधारे न जाने को लेकर जनता का गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्रवासी बस स्टैंड पर धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान बिछुआ प्रशासन हाय-हाय के नारे भी लगाए गए। खास बात ये है कि इस धरना प्रदर्शन में स्कूली छात्र-छात्राएं यूनिफॉर्म भी बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बस स्टैंड से पावर हाउस तक सड़क निर्माण को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों और नगर परिषद के जिम्मेदारों से मांग की गई।लेकिन अभी तक किसी भी और से सड़क निर्माण को लेकर कोई पहल नही की गई है। खराब सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोग घायल हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया कि सड़क की हालत आज से नहीं बल्कि तकरीबन 14 वर्षों से खराब हैइसके बावजूद कोई भी सुध लेने को तैयार नहीं है। पंचायत उप निर्वाचन को लेकर मतदान दलों का कार्यशाला सम्पन्न मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन के जारी कार्यक्रम के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में पंचायत उप निर्वाचन के अंतर्गत जिले में 11 सितंबर को मतदान सम्पन्न होगा। निर्वाचन के लिये मतदान दलों का शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर आर.के.मेहरा ने मतदान दलों को मार्गदर्शन दिया। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर राजेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा मतदान दलों को मतदान संबंधी उनके कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा कर दिशा निर्देश जारी किए। जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापना और भंडारे का आयोजन शहर के राजनगर स्थित यादव परिवार में कई वर्षों से जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। इस वर्ष भी यादव परिवार ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को पूरे विधि-विधान के साथ छह दिवस के लिए स्थापित किया। नित्य प्रतिदिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना एवं पाठ का आयोजन किया गया। छठवें दिन हवन-पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। भंडारे के बाद भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का विसर्जन ढोल-नगाड़ों और भक्तिमय वातावरण के साथ किया गया। छिंदवाड़ा में 50 हजार की रिश्वत लेते दबोचे गए सब इंस्पेक्टर कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जीतेंद्र यादव को लोकायुक्त पुलिस ने राजा की बगिया के सामने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। प्रज्ञा पुरम निवासी दुर्गेश सोनी से एक केस के निपटारे के लिए एस आई जीतेंद्र यादव द्वारा एक लाख मांगे गए थे और पहली किश्त के रूप में वे 25 हजार रुपए ले चुके थे। आज 50 हजार की दूसरी किश्त लेते समय सब इंस्पेक्टर लोकायुक्त के हाथ चढ़ गए। रिश्वत लेते पकड़े गए सब इंस्पेक्टर को सर्किट हाऊस ले जाकर लोकायुक्त टीम ने आगे की कार्यवाही की है। राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत पटवारियों से नक्शा सम्बंधित कार्य की समीक्षा सम्पन्न कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अधीक्षक भू-अभिलेख पुष्पेंद्र पांडे द्वारा राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत आज तहसील अमरवाड़ा में पटवारियों से नक्शा तरमीम कार्य की समीक्षा की गई तथा टेक्निकल टीम द्वारा नक्शा तरमीम कार्य में आ रही समस्याओं का निराकरण किया गया। उन्होंने नक्शा तरमीम कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये तथा आज डुप्लीकेट खसरा शाब्दिक नक्शा त्रुटि शामिल खसरा त्रुटियों का सुधार शत-प्रतिशत करने के लिये पटवारी और राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया गया।