Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Aug-2024

नेहरू स्पोर्टिंग क्लब ने 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर क्लब कार्यालय में सुबह 11:30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ध्यानचंद की 119वीं जयंती पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम में क्लब के जिलाध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी महासचिव विजय वर्मा सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। इस दिन 50वां स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट भी आयोजित करने का संकल्प लिया गया 30 अगस्त को भोपाल में युवा कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष तबरेज पटेल करेंगे। यह आंदोलन बढ़ती बेरोजगारी महंगाई और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में है। बालाघाट क्षेत्रीय विधायक मधु भगत ने युवा कांग्रेसियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ युवाओं में आक्रोश है। युवा कांग्रेस का लक्ष्य बेरोजगारी पर अंकुश लगाना और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना है। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एकेडमी बालाघाट ने खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कलेक्टर मृणाल मीणा ने राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों और कोचों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है और उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्टेडियम में पवेलियन और स्विमिंग पूल का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर सुनील यादव जिला फुटबॉल संघ के सचिव को भी सम्मानित किया गया। 29 अगस्त को शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को खेल प्रतिभाओं के प्रति प्रेरित करना और हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के योगदान से परिचित कराना था। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. विवेक खरगाल ने मेजर ध्यानचंद के जीवन और हॉकी में उनके योगदान पर व्याख्यान दिया। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ. पल्लवी जाटव ने खेल के माध्यम से कैरियर के अवसरों पर अपने विचार साझा किए।