राष्ट्रीय
गोशाला के लिये भूमि आवांटन की मांग को लेकर काग्रेस नेता सहित गो सेवको ने ज्ञापन सौंपा है. भेरुंदा सड़कों पर विचरण करने के चलते गोवंश निरंतर दुर्घटना का शिकार हो रही है जिससे या तो बह आपाहिज हो रही है या काल को गाल मे समा रही है जिस ओर अभी तक सरकार या प्रशासन ध्यान नही दे रहा. गोवंश को संरक्षण देने के लिये कई संगठन समीतिया प्रयास कर रहै है पर उक्त संगठनो के पास भूमि नही होने से वह गोवंश को सुरक्षा नही दे पा रहे है. गौ सेवकों ने 15 दिनों में भूमि आवंटन की मांग की है. मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी की है.