क्षेत्रीय
रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह ने अपने पहले दौरे पर कहा कि उनके प्रभार वाले जिलों के नागरिकों की यदि कोई समस्या है या उन तक उन्हें कोई बात पहुंचानी है तो वह सीधे मुझे मेल कर सकते हैं अथवा भोपाल स्थित उनके कार्यालय को भेज सकते हैं. नागरिक की सहायता के लिए वहां पर जल्दी एक फोन भी शुरू होगा जिस पर नागरिक अपनी समस्याएं बता सकेंगे वही एक शिकायत खिड़की की व्यवस्था भी शुरू करेंगे जिसमे रतलाम जिला कलेक्टोरेट में एक बाबू 10 से 2 बजे तक शिकायत लेने का काम करेंगे। उन्होंने रतलाम शहर से 20 किलोमीटर की परिधि में नया आधुनिक हवाई अड्डा बनाने के प्रयासों की भी जानकारी दी है.