क्षेत्रीय
सीहोर के लाडकुई स्टेट बैंक के सामने स्टेट हाईवे पर आज गुरुवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने गाय और बछड़े को रौंद दिया। हादसे में गाय और बछड़े के मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही गौ सेवकों मौके पर पहुंचे और रेत डंपर को रोकाा। गौ सेवकों का कहना है कि क्षेत्र में गौ शाला नहीं होने के कारण गाय सड़क पर घूमती रहती है जिसके कारण आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। वहीं इस हादसे के बाद गौ सेवक डंपर के आगे बैठकर धरना देने लगे। उनका कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।