क्षेत्रीय
हुरुन इंडिया ने भारत के रईसों की 2024 की लिस्ट जारी कर दी है। गौतम अडानी टॉप पर पहुंच गए हैं. इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी हैं. हुरुन रिच लिस्ट में गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है. अडानी के पास 11.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है.अडानी परिवार की नेटवर्थ में पिछले साल 95% की तेजी आई। हिंडनबर्ग रिसर्च की निगेटिव रिपोर्ट के बावजूद अडानी परिवार की वेल्थ 565503 करोड़ रुपये बढ़ गई। हुरुन रिच लिस्ट 2024 में 1500 से ज्यादा व्यक्ति पहली बार शामिल हुए हैं जो पिछले पांच सालों में 86 फीसदी की बढ़ोतरी है.