Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Aug-2024

मंडी में इन दोनों लहसुन की चमक जमकर बिखर रही है ‌। कभी जो लहसुन मंडी और ठेलों पर मारा मारा फिरता था । आज वह अपनी चमक चारों ओर बिखर रहा है । जी हां राजधानी भोपाल की लक्ष्मी नारायण कृषि उपज मंडी में लहसुन की आवक जारी है । इतना ही नहीं लहसुन की कीमतें भी आसमान छू रही हैं । बुधवार को लहसुन के दाम सीजन के सबसे उंचे स्तर पर पहुंच गए। बुधवार को लहसुन करोंद कृषि उपज मंडी में 37000 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव बिका । लहसुन की इतनी कीमते किसानों को पहले कभी नहीं मिली । इसके चलते किसानों के चेहरे भी खिले नजर आ रहे हैं । लेकिन दाम बढ़ाने की खबर जैसे ही किसानों को लगी तो वैसे ही किसान अपनी फसल को लेकर मंडी में गुरुवार को बड़ी संख्या में पहुंच गए । जिसके चलते लहसुन के दाम में नरमी देखी गई । ईएमएस टीवी ने जब किसानों से बात की तो किसान लहसुन के दाम अच्छे मिलने से खुश नजर आए । इतना ही नहीं किसानों ने मंडी प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि मंडी में उन्हें तमाम प्रकार की सुख सुविधा और व्यवस्थाएं मिल रही है । वही मंडी सचिव आरपी गुप्ता ने बताया कि भोपाल मंडी में भोपाल के अलावा सीहोर विदिशा राजगढ़ समेत अन्य जिलों से किसान लहसुन की फसल लेकर पहुंच रहे हैं फसल अधिक आने से मंडी प्रशासन द्वारा किसानों को अतिरिक्त शेड उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है ।