Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Aug-2024

. पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज ट्रेनी डॉक्टर मौमिता के साथ हुये गैंग रेप व नृशंस हत्या के विरोध में सशक्त नारी संगठन ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन की जिलाध्यक्ष पूनम धुवारे खोब्रागड़े ने कहा कि प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ ९ अगस्त को हुई अमानवीय घटना से देश भर में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस मामले के आरोपियों को फांसी की सजा दिया जाए व नारी सुरक्षा के लिये सशक्त कानून बनाया जाए। जिससे महिलाएं अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें। जिले के बैहर बिरसा क्षेत्र के बैगा समुदाय के लोगों मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर मृणाल मीणा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को लेकर अवगत कराया है। इस दौरान बैगा समुदाय के लोगों ने कहा कि आज बैगा क्षेत्र में बैगा समाज के लोग शिक्षा से जुड़ रहे है और काफी युवा शिक्षित है। विशेष पिछड़ी जाति बैगा समाज के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सीधी भर्ती के माध्यम से शासकीय विभाग में रोजगार दिया जाए। जिससे बैगा समाज के लोगों का जीवन स्तर में सुधार होगा और नौकरी में लगने वाले बैगा समाज के लोग अपने बच्चे व परिवार को शिक्षा के क्षेत्र से जोड़ पाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी भी बैगा बाहुल्य गांवों के लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे है। गांव में सड़क व पानी की समस्या है। बिजली भी पर्याप्त नहीं मिलती है। जिले के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के शासकीय महाविद्यालय लामता के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने ११ सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय से रैली निकालकर नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार कृष्णा नायक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने पहुंचे छात्र-छात्राओं ने बताया कि कॉलेज भवन तो बना दिया पर आज भी महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। कॉलेज पहुंचने के लिये सड़क की समस्या है। कॉलेज में पेयजल स्वच्छता कॉलेज की आवंटित भूमि में अतिक्रमण छात्रवृत्ति प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों से जातिगत भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि कॉलेज की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कर मांगों पर अमल किया जाए नगरपालिका परिषद बालाघाट के वार्ड नंबर २२ में पार्षद पद को लेकर ११ सितम्बर को उपचुनाव कराया जाएंगा। उपचुनाव को लेकर २८ अगस्त को नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि थी। वार्ड पार्षद पद के लिये ७ अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है। लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा नामांकन जमा करने के अंतिम तिथि को अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। कांग्रेस से पूर्व पार्षद निर्मल कल्लू सोनी पूर्व पार्षद देवेन्द्र देऊ बिसेन व धमेन्द्र बोपचे ने नामांकन भरा है। वहीं भाजपा से मनीष नेमा व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गुरमीत पिंका जुनेजा अनुपम उइके जयपाल वासवानी ने नामांकन दाखिल किया है। कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने कहा कि जिस प्रत्याशी के नाम से एबी फार्म आएंगा वहीं चुनाव मैदान में पार्टी की ओर से प्रत्याशी होगा व अन्य अपना नामांकन वापस ले लेंगे। कांग्रेस मेें दावेदारों की कमी नहीं है वहीं भाजपा के पास प्रत्याशी नहीं है जिससे कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी को ही उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है। भारत देश में नफरत फैलाने वाले रामगिरी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार को हुसैन सेना बालाघाट ने बैहर चौकी से रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। रैली बैहर रोड से नारेबाजी करते हुये रानी अवंती बाई चौक से बस स्टैण्ड पहुंची। जहां एसडीएम गोपाल सोनी को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले सहित अन्य मौजूद रहे।