मध्य प्रदेश में दलित परिवारों के साथ अत्याचार के मामले लगातार सामने आ रहे है। ताजा मामला कटनी से सामने आया है। जहां एक जीआरपी थाना प्रभारी ने वर्दी का रौब दिखाते हुए एक 15 साल के नाबालिग छात्र और उसकी दादी की बेरहमी से पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे न सिर्फ जीआरपी थाना प्रभारी बल्कि अन्य पुलिस कर्मियों ने भी वृद्ध महिला और छात्र को थाने के अंदर पीटा। यह वीडियो जी आर पी थाना प्रभारी के चेंबर पर लगे सीसीटीवी का है। जो की काफी समय पहले का है। इधर मामले का खुलासा होने के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने बीजेपी हमला बोला है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा ट्वीट करते हुए कहा हैं कि कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं। सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।