क्षेत्रीय
हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच स्थित बलूचिस्तान में मां हिंगलाज देवी का स्थान है । इस हिंगलाज माता के दर्शन राजधानी भोपाल में होंगे जी हां नवरात्र में इस बार न्यू मार्केट व्यापारी संघ द्वारा मां हिंगलाज का दरबार लगाया जा रहा है न्यू मार्केट व्यापारी संघ के संयोजक अजय अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को न्यू मार्केट में महापौरमालती राय पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के द्वारा झांकी निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया । बलूचिस्तान की माता हिंगलाज का दरबार कोलकाता से आए हुए कारीगर बनाएंगे । इसमें करीब 45 लख रुपए की लागत आएगी ।