Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Aug-2024

फव्वारा चौक हत्या कांड: पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस शहर के फव्वारा चौक में दो दिन पहले एक युवक की पिटाई कर हत्या करने वाले आरोपियों का पुलिस ने मंगलवार को जुलूस निकाला। मुख्य आरोपी हैदर अली और उसके साथी गोटिया खान को पुलिस ने कोतवाली से कोर्ट तक पैदल ले जाया गया। बता दे कि रविवार रात करीब 11 बजे के आसपास फव्वारा चौक पर हैदर अली गोटिया खान संत कुमारी और एक नाबालिग ने मिलकर अपने साथ कबाड़ी का काम करने वाले शंभु की पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। इसी को लेकर कोतवाली पुलिस ने आज आरोपियों का बीच बाजार में जुलुस निकाला गया। जुंआ फड़ पर पुलिस की दबिश : 6 आरोपी समेत 2 लाख रु मशरूका ज़ब्त चौरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सितापार में चल रहे जुंआ फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर बड़ी सफलता हासिल की है। मौके से पुलिस ने 6 आरोपियों के पास से 23 हजार 500 रु. नगद 3 दोपहिया वाहन और 5 नग मोबाइल सहित 52 ताश के पत्ते जब्त कर कुल 2 लाख से अधिक की मसरूका जब्त की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के ऊपर जुंआ अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनके विरुद्ध आपराधिक रिकॉर्ड की छानबीन में जुट गई है । जन्माष्टमी पर्व को लेकर यादव समाज ने निकाली भव्य रैली शहर के नरसिंहपुर रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर से आज यादव समाज द्वारा जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली में राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियों के साथ सैकड़ों समाजिक लोग शामिल हुए। रैली का शुभारंभ मंदिर प्रांगण से हुआ जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः राधा कृष्ण मंदिर पर समाप्त हुई। रैली के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। इस दौरान रास्ते में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने रैली का स्वागत किया और प्रसाद वितरण किया। झांकियों में राधा कृष्ण के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। समापन के बाद मंदिर में भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पुरानी काउंसलिंग भंग महापौर ने बनाई नई काउंसलिंग महापौर विक्रम आहके ने वर्तमान मेयर इन कौंसिल को मंगलवार को भंग कर नए मेयर इन कॉंसिल का गठन कर उन्हे विभाग वितरित कर दिए है । विभिन्न विभागों में स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग श्रीमति प्रवीणा जागेन्द्र अल्डक लोक निर्माण तथा उद्यान विभाग श्रीमति नमिता मनोज सक्सेना योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग राहुल उईके सामान्य प्रशासन विभाग संजीव यादव वित्त एवं लेखा विभाग चंद्रभान देवरे विद्युत एवं यात्रिकी विभाग प्रमोद शर्मा राजस्व विभाग बलराम साहू शहरी गरीबी उपशमन विभाग श्रीमति शिल्पा राकेश पहाडे यातायात एवं परिवहन विभाग श्रीमति सुनीता विजय पाटिल और जलकार्य तथा सीवरेज विभाग श्रीमति अरूणा मनोज कुशवाहा को दिया गया है। जनसुनवाई में सुनी 155 आवेदकों की समस्यायें प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में 155 आवेदकों की समस्यायें सुनी गई । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से अनुकंपा नियुक्ति दिलाने जमीन का सीमांकन करने अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने फौती नामांतरण दर्ज करने विद्युत प्रदाय करने तथा विद्युत पोल लगाने आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। सभी शिकायतों को लेकर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने समस्त विभाग के अधिकारियों को शिकायत जल्द निराकरण के लिए प्रेषित किया गया है। पीएम जनमन 2.0 के तहत प्रचार रथ को हरी झंडी देकर किया रवाना पीएम जनमन योजना के प्रचार-प्रसार के लिये कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त दिनेश कुमार अंगरिया के हस्ते प्रचार-प्रसार के लिये आज रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। पीएम जनमन मेगा इवेंट सितम्बर में आयोजित किया जायेगा। जो कि जिले के 09 विकासखंडों तामिया छिंदवाड़ा परासिया हर्रई मोहखेड़ बिछुआ चौरई अमरवाड़ा एवं जुन्नारदेव पर यह रथ भ्रमण कर पीएम जनमन 2.0 का प्रचार-प्रसार करेगा। अहंकार ही पतन कारण बनता है : नागेंद्र ब्रह्मचारी शहर के अनगढ़ हनुमान मंदिर में श्रीकृष्ण कथा के तीसरे दिन महामंडलेश्वर नागेंद्र ब्रह्मचारी जी ने कृष्ण जन्म की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि जीवों की हत्या सबसे बड़ा पाप है और कंस जैसे अत्याचारी को समाप्त करने के लिए भगवान कृष्ण ने अवतार लिया। उन्होंने कहा कि परमात्मा समय-समय पर धरती पर अवतार लेकर अधर्म का नाश करते हैं जैसे भगवान नरसिंह और श्रीराम के अवतार हुए। कार्यक्रम में कृष्ण जन्मोत्सव गरबा नृत्य और झांकियों के साथ मनाया गया। नंद घर आनंद भयो के जयकारों से मंदिर गुंजायमान हो उठा और आरती-प्रसाद के साथ भक्तों ने उत्सव का आनंद लिया।